Snow Adventures: ट्रैवल ब्लॉगर जा रहे हैं बर्फ वाली जगहों पर घूमने, तो ये लोकेशन है सबसे ज्यादा बेस्ट

बर्फीली जगहों पर जाकर ब्लॉगर्स सीजनल ट्रेंड्स का फायदा उठा सकते हैं और नए फॉलोवर्स को आकर्षित कर सकते हैं। ठंड के मौसम में बर्फ में ली गई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा पसंद की जाती हैं।
best snow destinations for travel bloggers

ट्रैवल ब्लॉगर को एक यूनिक और रोमांटिक प्लेस पर जाना फायदेमंद हो सकता है। बर्फ वाली जगहों पर स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और आइस स्केटिंग जैसी एडवेंचर चीजें वीडियो के लिए फायदेमंद हो सकता है। सर्दियों में बर्फबारी के दौरान ट्रैवल डेस्टिनेशन ट्रेंड करते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिंग जगह पर घूमने जाते हैं, तो आपके वीडियो को देखने में लोग ज्यादा इंटरेस्ट करेंगे। इस समय बर्फ वाली जगहें ज्यादा ट्रेंड में ऐसे में आप भी इन जगहों पर जाकर वीडियो बनाने का प्लान बना लें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अच्छी वीडियो के लिए जा सकते हैं।

मनाली

best snow destinations for travel bloggers111

ट्रैवल ब्लॉगर को ऐसी जगहों पर जाना चाहिए, जहां सर्दियों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इस समय मनाली में आपको ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी, क्योंकि यहां बर्फ पड़ रही है। ऐसे में आपको मनाली में नई-नई जगहों पर जाकर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए। आप मनाली में ऐसी जगहों को दिखाएं ज्यादा भीड़ नहीं है। ऐसे में लोग आपकी वीडियो की तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे।यहहिमाचल की सबसे अच्छी बर्फ वाली जगहकी लिस्ट में आता है।

शिमला

best snow destinations for travel bloggers2

यह स्थान पैराग्लाइडिंग, स्ट्रीट शॉपिंग, आइस स्केटिंग, ट्रैकिंग और लंबी पैदल यात्रा के लिए अच्छा है। इसलिए अगर आपको अच्छा नजारा कैप्चर करना है, तो आप शिमला घूमने चले जाएं। शिमला में घूमने के लिए 4 से 7 दिन बेस्ट है। रोमांटिक पलों के लिए कालका से शिमला टॉय ट्रेन की सवारी और शिमला आइस स्केटिंग जैसी चीजें आप कर सकते हैं।

गुलमर्ग

best snow destinations for travel bloggers6

बर्फ वाली जगहों की लिस्ट में गुलमर्ग का नाम जरूर आएगा। यह ऐसी जगह है, जहां आपको अच्छे नजारे कवर करने को मिलेंगे। गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल क्षेत्र में एक लोकप्रिय स्कीइंग वाली जगह है। ध्यान रखें कि अगर नजारा अच्छा है, तो आपकी वीडियो को ज्यादा लोग देखना पसंद करेंगे। बर्फ वाली जगहें, वीडियो में चार चांद लगा देती है।दिसंबर में बर्फ कहां देखने को मिलेगी, यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यहां चारो तरफ आपको बर्फ का नजारा देखने को मिलेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP