herzindagi
places to visit near haridwar

पिंड दान के लिए हरिद्वार जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन बेहतरीन जगहों पर भी घूमने पहुंचें

अगर आप भी पिंड दान के लिए हरिद्वार जा रहे हैं तो आसपास मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-09-15, 11:28 IST

पूर्वजों के आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए हिन्दू धर्म में पिंड दान को एक मुख्य कार्य माना जाता है। इस साल पिंड दान 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलने वाला है।

इस विशेष मौके पर हजारों लोग हरिद्वार भी पहुंचते हैं क्योंकि, हरिद्वार को मोक्ष प्राप्ति के स्थल के रूप में भी जाना जाता है।

ऐसे में अगर आप भी पिंड दान के बाद हरिद्वार के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं इस लेख हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

देहरादून (Dehradun)

tourist places near haridwar

समुद्र तल से लगभग 1400 से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए देहरादून एक बेहतरीन जगह है। देहरादून गुफाओं और प्राकृतिक झरनों से परिपूर्ण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। देहरदुन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। हरिद्वार से देहरादून की दूरी लगभग 51 किमी है।

देहरादून में घूमने की जगहें-

  • सहस्त्रधारा
  • आसान बैराज
  • रॉबर्स गुफा
  • देहरादून म्यूजियम
  • टपकेश्वर मंदिर

इसे भी पढ़ें:IRCTC Tour: नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 3 बेहतरीन टूर पैकेज, पढ़ें पूरी जानकारी

कोटद्वार (Kotdwar)

tourist places near haridwar in hindi

पिंड दान करने के बाद हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए कोटद्वार भी एक बेहतरीन जगह है। कोटद्वार का मौसम सुहावना होने के चलते सैलानी भी यहां भारी संख्या में पहुंचते रहते हैं। यहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार आना चाहेंगे। हरिद्वार से कोटद्वार की दूरी लगभग 66 किमी है।(मर्चुला में घूमने की जगह)

कोटद्वार में घूमने की जगहें-

  • श्री सिद्धबली मंदिर
  • चरेख डंडा
  • सेंट जोसेफ चर्च
  • बुद्धा पार्क
  • कण्वाश्रम

ऋषिकेश (Rishikesh)

places to visit in haridwar in one day

योग नगरी के रूप में फेमस ऋषिकेश, हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत स्थल है। गंगा नदी के पवित्र तट पर स्थित है ऋषिकेश पवित्र और फेमस मंदिरों के अलावा वाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि कई एडवेंचर गेम्स के लिए भी फेमस है। हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी लगभग 28 किमी है।

ऋषिकेश में घूमने के लिए जगहें-

  • मैगी प्वाइंट
  • त्रिवेणी घाट
  • भरत मंदिर
  • लक्ष्मण झूला
  • स्वर्ग आश्रम
  • ऋषि कुंड

इसे भी पढ़ें:Pitru Paksha 2022: इस जगह पिंड दान कर लिया तो फिर कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं

धनौल्टी (Dhanaulti)

places to visit near haridwar uttrakhand

उत्तराखंड का धनौल्टी एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां जाने के बाद लोगों को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है। समुद्र तल से लगभग 2 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित धनौल्टी कई अद्भुत जगहों के लिए भी फेमस है। यह शहर प्रकृति का खजाना है। हरिद्वार से धनौल्टी की दूरी लगभग 78 किमी है।

धनौल्टी में घूमने की जगहें-

  • सुरखंडा देवी मंदिर
  • धनोल्टी एडवेंचर पार्क
  • टिहरी बांध
  • एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट
  • दशावतार मंदिर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@sutterstocks,i.tying)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।