पूर्वजों के आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए हिन्दू धर्म में पिंड दान को एक मुख्य कार्य माना जाता है। इस साल पिंड दान 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक चलने वाला है।
इस विशेष मौके पर हजारों लोग हरिद्वार भी पहुंचते हैं क्योंकि, हरिद्वार को मोक्ष प्राप्ति के स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
ऐसे में अगर आप भी पिंड दान के बाद हरिद्वार के आसपास स्थित कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं इस लेख हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
देहरादून (Dehradun)
समुद्र तल से लगभग 1400 से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए देहरादून एक बेहतरीन जगह है। देहरादून गुफाओं और प्राकृतिक झरनों से परिपूर्ण भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। देहरदुन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। हरिद्वार से देहरादून की दूरी लगभग 51 किमी है।
देहरादून में घूमने की जगहें-
- सहस्त्रधारा
- आसान बैराज
- रॉबर्स गुफा
- देहरादून म्यूजियम
- टपकेश्वर मंदिर
कोटद्वार (Kotdwar)
पिंड दान करने के बाद हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए कोटद्वार भी एक बेहतरीन जगह है। कोटद्वार का मौसम सुहावना होने के चलते सैलानी भी यहां भारी संख्या में पहुंचते रहते हैं। यहां एक बार घूमने के बाद आप बार-बार आना चाहेंगे। हरिद्वार से कोटद्वार की दूरी लगभग 66 किमी है।(मर्चुला में घूमने की जगह)
कोटद्वार में घूमने की जगहें-
- श्री सिद्धबली मंदिर
- चरेख डंडा
- सेंट जोसेफ चर्च
- बुद्धा पार्क
- कण्वाश्रम
ऋषिकेश (Rishikesh)
योग नगरी के रूप में फेमस ऋषिकेश, हरिद्वार के आसपास घूमने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत स्थल है। गंगा नदी के पवित्र तट पर स्थित है ऋषिकेश पवित्र और फेमस मंदिरों के अलावा वाइट वाटर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि कई एडवेंचर गेम्स के लिए भी फेमस है। हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी लगभग 28 किमी है।
ऋषिकेश में घूमने के लिए जगहें-
- मैगी प्वाइंट
- त्रिवेणी घाट
- भरत मंदिर
- लक्ष्मण झूला
- स्वर्ग आश्रम
- ऋषि कुंड
धनौल्टी (Dhanaulti)
उत्तराखंड का धनौल्टी एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां जाने के बाद लोगों को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है। समुद्र तल से लगभग 2 हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित धनौल्टी कई अद्भुत जगहों के लिए भी फेमस है। यह शहर प्रकृति का खजाना है। हरिद्वार से धनौल्टी की दूरी लगभग 78 किमी है।
धनौल्टी में घूमने की जगहें-
- सुरखंडा देवी मंदिर
- धनोल्टी एडवेंचर पार्क
- टिहरी बांध
- एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट
- दशावतार मंदिर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit(@sutterstocks,i.tying)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों