लक्ष्मण और राम झूला का इतिहास है काफी पुराना, इससे जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या दे सकते हैं आप?
गंगा नदी के ऊपर बने राम और लक्ष्मण झूले का इतिहास काफी पुराना है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह करीब 90 साल पुराना है। झूलता हुआ ये पुल टूरिस्टों को काफी आकर्षित करता है। आइए इस पुल के बारे में जानने के लिए खेलें ये मजेदार क्विज।