Places To Visit In South India In December: दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। अधिक ठंड पड़ने की वजह से कई लोग पहाड़ों में न जाकर गर्म प्रदेशों में घूमना पसंद करते हैं।
दिसंबर की कड़ाके की ठंड में गर्म प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग पश्चमी राज्य राजस्थान के अलावा दक्षिण भारत का ही रुख करते हैं। दक्षिण भारत देश का एक ऐसे हिस्सा है, जहां दिसंबर के महीने में बहुत कम सर्दी पड़ती है।
इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दिसंबर की सर्दी में आप गर्मी का अहसास उठा सकते हैं।
मुन्नार (Munnar)
दिसंबर की ठंड में दक्षिण भारत की किसी शानदार और खूबसूरत गर्म जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुन्नार का ही रुख करते हैं। मुन्नार केरल का एक खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन माना जाता है।
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुन्नार दक्षिण भारत की सबसे उंची छोटी है। मुन्नार को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। मुन्नार में आप इको पॉइंट, पोथामेडु व्यूपॉइंट, एराविकुलम नेशनल पार्क और वंडर वैली जैसी शानदार जगहों के साथ चाय और कॉफ़ी के बागानों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिसंबर में मुन्नार का तापमान करीब 20-25 °C के बीच रहता है।
इसे भी पढ़ें:One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में बेंगलुरु के आसपास की इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर
ऊटी (Ooty)
ऊटी, दक्षिण भारत का एक एक शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों के बीच में मौजूद है। पहाड़ों के बीच में मौजूद होने के चलते ऊटी को 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने ऊटी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऊटी में आप ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन,रोज गार्डन, डोड्डाबेट्टा पीक और पाइकारा वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, ऊटी के पहाड़ों में चलने वाली टॉय ट्रेन का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। दिसंबर में ऊटी का तापमान करीब 20-30 °C के बीच रहता है।
अरकू वैली (Araku Valley)
अगर आप कड़ाके की ठंड में हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की वैली को एक्सप्लोर नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर आपको अरकू वैली की खूबसूरती के बीच पहुंच जाना चाहिए। यह खूबसूरत वैली दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में विशाखपट्नम में मौजूद है।
अरकू वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे आंध्र प्रदेश का जन्नत भी माना जाता है। यह वैली घास के सुंदर मैदान और कॉफ़ी बागानों के लिए खूब जाना जाता है। आरकू वैली के पास में स्थित अनंतगिरी हिल्स, भीमुनिपटनम, ट्राइबल म्यूजियम और बॉटनिकल गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिसंबर में अरकू वैली का तापमान करीब 20-25 °C के बीच रहता है।
गोकर्ण (Gokarna)
अगर आप दिसंबर में कर्नाटक की किसी खूबसूरत और मनमोहक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए।अबर सागर के तट पर मौजूद गोकर्ण आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकता है।
गोकर्ण के बारे में कहा जाता है कि इसकी खूबसूरती के आगे गोवा भी फीका लगता है। गोकर्ण में गोकर्ण बीच, लालगुली वॉटरफॉल, ओम बीच, महाबलेश्वर मंदिर और याना की गुफाएं जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का ही लुत्फ उठा सकते हैं। दिसंबर में गोकर्ण का तापमान करीब 22-32 °C के बीच रहता है।
इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Travel: वीकेंड में दिल्ली से उत्तराखंड की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
अल्लेपी (Alleppey)
अल्लेपी भी दक्षिण भारत का एक गर्म प्रांत है। यह खूबसूरत जगह केरल राज्य में मौजूद है। अल्लेपी को सबसे अधिक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। इसलिए यहां हर साल हजारों कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अल्लेपी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मनमोहक समुद्र तटों के लिए भी जाना जाता है। यहां आप अलपुझा बीच, मारारी बीच और थम्पोली बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिसंबर में अल्लेपी का तापमान करीब 25-30 °C के बीच रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों