रुड़की है बेहद खूबसूरत, दिल्ली से तक़रीबन 211 किमी है दूर

दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार रुड़की घूमने के लिए ज़रूर पहुंचे।

roorkee me ghumne ki jagah

ठंडी हवा और हरियाली के बीच में घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर गर्मियों के मौसम में हरियाली और ठंडी हवा के बीच अपनों के साथ घूमने का जो पल मिलता है उसे शब्दों में लिखना आसान नहीं होता है। इसलिए गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग किसी न किसी हिल स्टेशन की तरफ घूमने का प्लान बनाते हैं।

इस लेख से पहले घुमारवीं, कोटद्वार, नाहन, सुंदरनगर, अर्की गांव और ऊना आदि कई जगहों के बारे में बता चुके हैं जो राजधानी दिल्ली से बेहद ही करीब हैं। इसी क्रम में आज हम आपको रुड़की की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 211 किमी दूर है। आप यहां कभी भी घूमने के लिए के जा सकते हैं।

अपर गंगा कैनाल

places to visit in roorkee uttarakhand inside

रुड़की में घूमने के मामले में सबसे पहले किसी जगह का नाम लिया जाता है वो है अपर गंगा कैनाल, जिसे ऊपरी गंगा नहर भी बोला जाता है। इस नहर के किनारे आपको हजारों ऐसे सैलानी मिल जाएंगे तो पिकनिक मनाने या फिर पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते रहते हैं। नहर के किनारे ठंडी हवा में बैठने के लिए सबसे अधिक शाम के समय लोग पहुंचते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हरिपुरधार हिल स्टेशन है बेहद खूबसूरत, दिल्ली से तक़रीबन 334 किमी है दूर


सोलानी पार्क

places to visit in roorkee uttarakhand inside

रुड़की में घूमने के लिए सोलानी पार्क एक लोकप्रिय जगह है। आपको बता दें कि वीकेंड के समय में यहां हरिद्वार आदि आसपास की जगहों से भी लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं। वीकेंड में सबसे अधिक लोग यहां परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। (कोटद्वार हिल स्टेशन) आपको बता दें कि इस पार्क से कुछ ही दूरी पर shaking bridge है जहां आप भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

आईआईटी रुड़की

roorkee me ghumne ki jagah inside

रुड़की में मौजूद आईआईटी को भला कौन नहीं जाता है। इंजीनियरिंग करने के लिए देश का लगभग हर छात्र इसी आईआईटी में पढ़ना चाहता है। हालांकि, इसके अंदर घूमने के लिए आपको आईआईटी के अधिकारी से अनुमति लेनी होगी फिर आप इसके अंदर घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें कि लगभग 1847 को रुड़की कॉलेज के तौर पर देश के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखी गई थी। यह देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी संस्थान भी है।

इसे भी पढ़ें:जानें उस मंदिर की कहानी जहां भगवान राम की बहन की होती है पूजा

क्रिस्टल वर्ल्ड

roorke inside

दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य शहर के लोग भी गर्मी के मौसम में वाटर पार्क घूमने का प्लान ज़रूर बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी रुड़की में वाटर पार्क का मज़ा उठाना चाहते हैं तो फिर आपको क्रिस्टल वर्ल्ड घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां बच्चों के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने का एक अलग ही मज़ा है। (घुमारवीं हिल स्टेशन) आपको बता दें कि बच्चों के लिए लगभग 500 और बड़े लोगों के लिए लगभग 800 रूपये का टिकट मिलता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@devdhamyatra.com,tripadvisor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP