herzindagi
know places to visit in haripurdhar

हरिपुरधार हिल स्टेशन है बेहद खूबसूरत, दिल्ली से तक़रीबन 334 किमी है दूर

आने वाले दिनों में हरियाली और ठंडी हवा के बीच घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हरिपुरधार हिल स्टेशन ज़रूर पहुंचे।   
Editorial
Updated:- 2022-04-18, 12:46 IST

गर्मी के मौसम में हरियाली और ठंडी हवा के बीच कुछ बेहतरीन पल बिताना भला कौन नहीं पसंद करता है। ठंडी हवा के बीच जब हमसफ़र या करीबी दोस्त साथ में हो तो घूमने का मज़ा भी दोगुणा हो जाता है। गर्मी के मौसम में सबसे अधिक लोग किसी न किसी बेहतरीन हिल स्टेशन की तरफ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। खासकर अगर करीब में हिल स्टेशन हो तो लोग और ही अधिक पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में पहले घुमारवीं हिल स्टेशन, कोटद्वार हिल स्टेशन, नाहन, सुंदरनगर, अर्की गांव और ऊना आदि कई जगहों के बारे में बता चुके हैं जो राजधानी दिल्ली से बेहद ही करीब हैं। इसी क्रम में आज हम आपको हरिपुरधार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 334 और चंडीगढ़ से लगभग 171 किमी दूर है। आइए हरिपुरधार हिल स्टेशन की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

हरिपुरधार किला

haripurdhar tourist places inside

समुद्र तल से लगभग आठ हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद हरिपुरधार किला एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। यहां गर्मियों के दिनों में सबसे अधिक लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि ऊंची जगह होने के कारण यहां ठंडी हवा सबका मन तृप्त कर देती है। आपको बता दें कि हाल में ही हिमाचल सरकार ने इस जगह को और भी आकर्षक बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। ऐसे में आप सबसे पहले हरिपुरधार किला घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली को मिला पहला बटरफ्लाई पार्क का तोहफ़ा, जानें टिकट और घूमने का समय

रेणुका झील

tourist places near haripurdhar inside

हरिपुरधार से लगभग 45 किमी की दूरी पर मौजूद रेणुका झील एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। ऐसा माना जाता है कि रेणुका झील भगवान परशुराम की माता रेणुका देवी का अवतार है। रेणुका झील के पास हर साल मेला भी लगता है। पर्यटक रेणुका झील में बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं।(कोटद्वार हिल स्टेशन) रेणुका झील से लगभग 8 किलोमीटर दूर जमू पीक घूमने के लिए भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं।

मां भंगायनी मंदिर

हरिपुरधार में मौजूद मां भंगायनी मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन पर्यटक स्थल के रूप में भी फेमस है। समुद्र तल से लगभग आठ हज़ार से भी अधिक फीट पर मौजूद ये मंदिर स्थानीय लगों के लिए बेहद ही पवित्र स्थल है। यहां के लोगों का कहना होता है कि यह मंदिर हमारी रक्षा करता है। इस मंदिर से लगभग पूरा शहर आप देख सकते हैं। कहा जाता है कि यहां का भंडारा भी बेहद फेमस है।

रेणुका चिड़ियाघर

places to visit haripurdhar hill station inside

हिमालय के जंगलों में मौजूद एक नहीं बल्कि कई किस्म के जानवर को देखना चाहते हैं तो फिर आपको रेणुका चिड़ियाघर घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। यहां मौजूद हिमालयन भालू बेहद ही प्रसिद्ध जानवर है। इसके अलावा इस चिड़ियाघर में सांभर, चिंकारा और काला हिरण जैसे जानवर देखे जा सकते हैं। रेणुका चिड़ियाघर प्रकृति की सुंदरता को देखने और उसको महसूस करने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। आपको बता दें कि इसे कई लोग मिनी चिड़ियाघर के नाम से भी लोग जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में घूमने के लिए दिल्ली से लगभग 365 किमी दूर है खूबसूरत नालदेहरा हिल स्टेशन

कैसे पहुंचे?

places to visit haripurdhar hill station inside

हरिपुरधार घूमने आप बेहद आसानी से जा सकते हैं। दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब आदि शहर से हरिपुरधार के लिए बस चलती है। लगभग 200-300 का बस टिकट लेकर आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा अपनी कर से भी एक से दो दिन के लिए हरिपुरधार घूमने के लिए जा सकते हैं। (घुमारवीं हिल स्टेशन) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहां से कैब या बस लेकर हरिपुरधार पहुंच सकते हैं।

रुकने के लिए जगहें

हरिपुरधार में एक से एक बेहतरीन होटल है। यहां आप हिमगिरी नेचर होटल से रूक सकते हैं। इसके अलावा नैनिका रिसोर्ट, ट्रेक्कर्स होटल, होटल लोटस आदि जगहों पर भी बहुत कम रुपये में आसानी से रुक सकते हैं। इन होटलों में स्थानीय भोजन से लेकर पंजाबी, गुजराती, साउथ इंडियन आदि स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@live.staticflickr,gov.in)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।