गर्मियों में घूमने के लिए दिल्ली से लगभग 365 किमी दूर है खूबसूरत नालदेहरा हिल स्टेशन

वीकेंड में अगर आप भी किसी खूबसूरत जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ नालदेहरा घूमने के लिए जा सकते हैं।

best places to visit in naldehra himachal

गर्मियों के मौसम में ठंडी हवा और हरियाली के बीच अपनों के साथ घूमने के एक अलग ही मज़ा होता है। मन की शांति के लिए प्रकृति के करीब कुछ पल बिताना और मौज-मस्ती करना लगभग सभी पसंद करते हैं। ठंडी और हरियाली के बीच जब पार्टनर साथ में हो तो फिर अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं। इसलिए गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक लोग हिल स्टेशन की तरफ ही घूमने का रुख करते हैं।

आपने ध्यान दिया कि इस लेख से पहले कोटद्वार हिल स्टेशन, घुमारवीं हिल स्टेशन, नाहन, सुंदरनगर, अर्की गांव और ऊना आदि कई जगहों के बारे में बता चुके हैं जो राजधानी दिल्ली से बेहद ही करीब हैं। आज इसी क्रम में हम आपको नालदेहरा के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली से लगभग 365 और चंडीगढ़ से लगभग 140 किमी की दूरी पर है। चलिए नालदेहरा की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

समर हिल

naldehra visiting  places inside

नालदेहरा में घूमने के लिए सबसे पहले किसी स्थान का प्लान बना रहे हैं तो आप समर हिल घूमने के लिए जा सकते हैं। समुद्र तल से लगभग 12 सौ से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद ये जगह पॉटर्स हिल के नाम से भी फेमस है। घाटियों और चारों ओर की हरियाली के चलते समर हिल देशी और विदेशी सैलानियों के लिए प्रमुख पर्यटक स्थल बना हुआ है। ठंडी हवा आपके मन को यक़ीनन तरोताजा कर देगी। ऐसे में सबसे पहले इस स्थान पर आप ज़रूर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:गुजरात के जूनागढ़ में इन खूबसूरत प्लेसेस पर एक बार जरूर घूमने जाएं

तत्तापानी

naldehra places to visit inside

अगर आप रिवर राफ्टिंग का शौक रखते हैं तो फिर आपको तत्तापानी घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए। कहा जाता है कि गर्मियों के मौसम में रिवर राफ्टिंग करने के लिए हर दिन हजारों सौलानी यहां पहुंचते हैं। पहाड़ो के बीच में मौजूद तत्तापानी एक नहीं बल्कि कई खूबसूरत दृश्य के लिए फेमस है।तत्तापानी ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग का मज़ा उठाने के बाद आप यहां मौजूद प्राचीन मंदिर और गुफा भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

मशोबरा

naldehra best  time to visit inside

मशोबरा एक हरे-भरे मैदान में फैला हुआ है। आपको बता दें कि लगभग 7 हज़ार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद मशोबरा स्थान नालदेहरा से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है। कहा जाता है कि मशोबरा सबसे शांत जगह है। यहां सबसे अधिक सैलानी अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। (घुमारवीं हिल स्टेशन) आपको बता दें कि प्रकृति प्रेमियों के साथ-साथ एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए भी ये एक आदर्श जगह है।

इन जगहों पर भी घूमने पहुंचे

best places to visit in naldehra inside

समर हिल, तत्तापानी और मशोबरा के अलावा यहां ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। नालदेहरा गोल्फ कोर्स, संकट मोचन मंदिर, फागु, शैली पीक आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर सर्दी के मौसम के साथ-साथ गर्मी के मौसम में भी घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। आपको बता दें कि नालदेहरा में घूमने के बाद आप यहां से शिमला भी घूमने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि, नालदेहरा से शिमला कुछ ही दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:इंदौर की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस

कैसे पहुंचे?

नालदेहरा घूमने के लिए आप आसानी से और कम पैसे में पहुंच सकते हैं। दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा आदि जगहों से बस लेकर आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। अपनी कार से भी नालदेहरा घूमने के लिए जा सकते हैं। (शिमला के हॉरर प्लेसेस) आपको बता दें कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट से रात भर कई लक्जरी बस मिल जायेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@himachal,shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP