Rajasthan Travel: राजस्थान की इस जगह नहीं घूमा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा, जल्दी प्लान बनाएं

अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक ऐसी अद्भुत और मनमोहक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही जानते होंगे। 

 

top places to visit in pali rajasthan

Best Places to Visit in Rajasthan: राजस्थान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। क्षेत्रफल के आधार पर यह भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है।

पूर्व में राजाओं की भूमि के नाम से फेमस यह राज्य देशी और विदेशी सैलानियों के लिए हमेशा से आकर्षण कर केंद्र रहा है। इस ऐतिहासिक राज्य में ऐसी कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

राजस्थान में मौजूद पाली भी एक ऐसी जगह है, जिसे एक्सप्लोर करने के बाद आप जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर या जोधपुर जैसी चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। यकीनन इस शहर का नाम आपने बहुत कम ही सुना होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको पाली शहर का इतिहास और यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ आप भी एक बार जरूर घूमने जा सकते हैं।

पाली शहर का इतिहास (History of pali rajasthan)

History of pali rajasthan

राजस्थान के जोधपुर से करीब 70 किमी की दूरी पर मौजूद पाली एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। इस शहर का इतिहास काफी दिलचस्प है। पाली शहर के बारे में बोला जाता है कि इसको अपना नाम पालीवाल ब्राह्मणों से मिला है।

11वीं शताब्दी के आसपास पाली को पल्ली या पल्लिका के नाम से भी जाना जाता था। 11वीं शताब्दी में यह शहर व्यापारिक केंद्र हुआ करता था। इस खूबसूरत शहर पर चौहान और चालुक्य वंश के अलावा अन्य कई शासकों से राज किया है। पाली के बारे में बोला जाता है कि शोजी राठौर नामक एक व्यक्ति ने ब्राह्मणों की रक्षा के लिए कई काम किए। यह शहर मारवाड़ साम्राज्य का एक प्रमुख हिस्सा भी रहा है।

इसे भी पढ़ें:संगम नगरी प्रयागराज में घूमने लायक जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

पाली में घूमने की बेहतरीन जगहें (Best places to visit in pali)

पाली राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जहां घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें हैं। यहां ऐसी कई ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद पाली के इतिहास को और भी करीब से जान सकते हैं। आइए जानते हैं-

जवाई बांध (Why is Jawai dam famous)

Why is Jawai dam famous

पाली में किसी बेहतरीन और मनमोहक घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले जवाई बांध का नाम जरूर लिया जाता है। यह बांध जवाई नदी पर बना और इसका इतिहास करीब 70 साल से भी अधिक पुराना है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा बांध भी माना जाता है। इसका निर्माण जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था।(राजस्थान में घूमने की बेस्ट जगहें)

जवाई बांध दिखने में बेहद सुंदर और आकर्षक लगता है। इस बांध के आसपास मौजूद हरियाली भी पर्यटकों को काफी लुभावनी लगती है। यह बांध प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। इस बांध के अपसस बाघ, लेपर्ड भालू और हाइना भी देखा जा सकता है। यहां बांध पाली में कई गांव को पानी आपूर्ति करता है।

बांगड़ संग्रहालय (Bangad Museum, pali rajasthan)

Bangur Museum, pali rajasthan

अगर आप पाली शहर के साथ-साथ राजस्थान का भी इतिहास करीब से जानना चाहते हैं, तो फिर आपको बांगड़ संग्रहालय घूमने के लिए जरूर चाहिए। कहा जाता है कि इसका निर्माण श्री बांगड़जुआर के नाम पर लिया गया है।

बांगड़ संग्रहालय तांबे के सिक्के, पेंटिंग, आर्मरेस्ट और जनजातीय हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि इस संग्रहालय में पुरापाषाण काल से सम्बंधित कई चीजें संरक्षित हैं। इसके अलावा यह तुगलक वंश, खिलजी वंश से संबंधित कई सिक्के रखे हुए हैं। इसलिए बांगड़संग्रहालय पाली के साथ-साथ राजस्थान के इतिहास को भी दर्शाता है।(जयपुर में घूमने की बेस्ट जगहें)

लखोटिया गार्डन (Lakhotia Garden, Pali)

Lakhotia Garden, Pali

लखोटिया गार्डन पाली शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह आसपास के इलाकों में पिकनिक स्थल के रूप से सबसे अधिक फेमस है। यह खूबसूरत गार्डन मनमोहक तालाब से घिरा हुआ है।

लखोटिया गार्डन पाली शहर का एक विशाल उद्यान माना जाता है। गार्डन में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। सुबह और शाम के समय इस गार्डन में सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। वीकेंड में आसपास के लोग ही यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:करनाल के आसपास में स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन


पाली में घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

पाली और आसपास के इलाकों में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-बन्ना मंदिर, श्री नवलखा पार्श्वनाथ जैन मंदिर, देवगिरी मंदिर और बजरंग बाग जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पाली घूमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से लेकर मार्च तक माना जाता है, क्योंकि इस बीच यहां अधिक गर्मी नहीं पड़ती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Inage-insta.wiki

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP