Hill Stations Near Karnal Haryana: करनाल हरियाणा का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है। इस खूबसूरत शहर को चावल के खेतों के लिए 'राइस बाउल ऑफ हरियाणा' भी कहा जाता है।
यमुना नदी के तट पर स्थित करनाल शहर का इतिहास काफी रोचक है। पौराणिक कथा के अनुसार इस शहर का नाम 'कर्ण' नाम पर रखा गया है। इसलिए इस शहर को एक्सप्लोर करने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आप भी करनाल शहर घूमने के बाद आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना पहुंच जाना चाहिए।
करनाल शहर के आसपास मौजूद किसी बेहतरीन हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो ऋषिकेश का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पूरे विश्व में योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
गंगा नदी के किनारे स्थित यह हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। ऋषिकेश में स्थित त्रिवेणी घाट, बीटल्स आश्रम, लक्ष्मण झूला, तेरा मंजिल मंदिर और नीर गढ़ झरना जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां रिवर राफ्टिंग के अलावा ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। गंगा घाट के किनारे सुकून का पल बिता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: दिसंबर में उत्तराखंड की इन जगहों पर बर्फबारी का दिखेगा दिलकश नजारा
अगर आप करनाल से कुछ ही घंटे की दूरी पर मौजूद हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको नाहन पहुंच जाना चाहिए। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद नाहन प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के पेड़ और झील-झरने नाहन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नाहन में मौजूद हब्बान वैली, रेणुका झील, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब और मिनी चिड़ियाघर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। नाहन में ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद डोईवाला एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घास के मैदान और घने जंगल डोईवाला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
करनाल और दिल्ली-एनसीआर के आसपास में मौजूद होने के चलते हैं, यहां कई लोग वीकेंड में भी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। डोईवाला में आप बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। डोईवाला की खूबसूरती को कैमरे में भी कैद कर सकते हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश से डोईवाला महज 12 किमी की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें: Long Weekend In December: दिसंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान
मसूरी उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई घूमने जाना चाहेगा। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
मसूरी प्रकृति की गोद में स्थित देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। मसूरी में मौजूद दलाई हिल्स, कंपनी गार्डन, केम्पटी फॉल्स, मॉल रोड, मसूरी लेक और लण्ढोर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मानसून और सर्दियों के समय मसूरी की खूबसूरती चरम पर होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Ctedit-insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।