Best Places To Visit In October 2024: सुहावना मौसम हर किसी को पसंद होता है। अक्टूबर साल का एक ऐसा ही महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में मौसम एकदम सुहावना रहता है।
अक्टूबर में जब देश की मनमोहक और चर्चित जगहों पर मौसम सुहावना होता है, तो घूमने का मजा भी चार गुणा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए अक्टूबर में कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अक्टूबर के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं।
मुनस्यारी (Munsyari Hill Station)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में जब घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल, ऋषिकेश, मसूरी, अल्मोड़ा या रानीखेत ही पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको मुनस्यारी पहुंच जाना चाहिए।
समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी का एक शांत हिल स्टेशन माना जाता है, जहां आप सुकून का पल बिता सकते हैं। अक्टूबर के महीने में हर तरफ आपको हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। यहां आप हसीन और लुभावने दृश्यों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। यहां से हिमालय की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।
तोष (Tosh Best Places)
अगर आप शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी या धर्मशाला घूमकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको अक्टूबर के महीने में तोष पहुंच जाना चाहिए। यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुहावने मौसम के लिए प्रसिद्ध जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और झील-झरने तोष की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। तोष में आप अपनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। तोष में आप हनीमून मनाने के लिए भी पहुंच सकते हैं।
येलागिरी (Yelagiri Tourist Spots)
साउथ इंडिया में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले केरल ही पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको तमिलनाडु के येलागिरी में पहुंच जाना चाहिए।
येलागिरी तमिलनाडु का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अन्नामलाई की पहाड़ियों में स्थित येलागिरी में स्थित पुंगनूर झील, नेचर पार्क, स्वामी मलाई हिल्स और निलावूर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
लाचुंग (Why Lachung Is So Famous)
नॉर्थ ईस्ट इंडिया में आपको इस बार अक्टूबर के महीने में शिलांग, मेघालय, दार्जिलिंग, पेलिंग, चेरापूंजी नहीं, बल्कि लाचुंग पहुंच जाना चाहिए। असम में मौजूद यह जगह खूबसूरती का भंडार है, जहां घूमने के बाद आप स्वर्ग जैसा अनुभव करेंगे।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, चाय के बागान और झील-झरने लाचुंग की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। यहां आप युमथांग वैली जैसी विश्व प्रसिद्ध घाटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Best Places Near Bathinda: वीकेंड में बठिंडा के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
बांसवाड़ा (Banswara, Cherrapunji Of Rajasthan)
अगर आप यह सोच रहे हैं कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर या जैसलमेर ही राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, तो एक बार बांसवाड़ा घूमने के बाद आप गलत साबित हो सकते हैं।
बांसवाड़ा में इस कदर बारिश होती है कि इसे राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है। इस खूबसूरत शहर को 'सौ द्वीपों वाला शहर' भी बोला जाता है। बांसवाड़ा की सुंदरता और हरियाली सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। बांसवाड़ा में आप आनंद सागर झील, डायलाब झील और माही बांध जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@jabalpur_reloaded, jabalpurunseen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों