जनवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं नार्थ ईस्ट इंडिया के ये प्लेसेस, आप भी कर सकते हैं यहां घूमने की प्लानिंग

अगर आप नए साल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो नार्थ ईस्ट इंडिया की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हैं। 

places to visit in north east main

दिसंबर से लेकर जनवरी तक के समय में नॉर्थ ईस्ट इंडिया वास्तव में बेहद खूबसूरत हो जाता है। यहां घूमने की जगहें बार-बार होने वाली बारिश के साथ ठंडी हो जाती हैं जिससे यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। यहां की जीरो वैली वास्तव में जनवरी के दौरान उत्तर पूर्व भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, क्योंकि आप नए साल के दौरान वहां की खूबसूरती के गवाह बन सकते हैं।

झरने और बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ नार्थ ईस्ट इंडिया सर्दियों के मौसम में अपनी अलग खूबसूरती बयां करता हुआ दिखाई देता है। किसी भी जगह की यात्रा करने के लिए कोरोना की गाइडलाइन्स को फॉलो करना न भूलें। आइए जानें नॉर्थ ईस्ट इंडिया की खूबसूरत 6 जगहों के बारे में जिन्हें आपको जनवरी के महीने में जरूर घूमना चाहिए।

  • शिलॉन्ग
  • काज़ीरंगा नेशनल पार्क
  • गुवाहाटी
  • चेरापूंजी
  • जीरो वैली
  • सिलीगुड़ी

शिलॉन्ग

shillong in january

बादलों का एक बसेरा, शहर के चारों ओर लुढ़कने वाली पहाड़ियाँ और भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मेघालय का ये खूबसूरत सा हिल स्टेशन शिलॉन्ग । घर की दीवारों पर सजने वाली शिलांग की खूबसूरत पेंटिंग्स का जीवंत मज़ा लेने के लिए सबसे बेहतर समय जनवरी का ही है। यहां की ऊंची घाटियां और पहाड़ियां,ऊंचे देवदार के पेड़ झूमते और नाचते हुए दिखाई देते हैं और बादलों को एक पहाड़ी के हाशिये पर एक जगह मिल जाती है जो करामाती नीले आकाश को उजागर करती है। अपने खूबसूरत पलों की यादों को कैमरे में समेटने और उसका वास्तविक कोलाज घर की दीवारों पर सजाने के लिए इससे बेहतर स्थान भला क्या हो सकता है। शिलॉन्ग (शिलॉन्ग के Weekend Getaways) राज्य, मेघालय की राजधानी होने के साथ पुराने आकर्षण और ताजे सार का एक आदर्श मिश्रण है, एकांत का आनंद यहां के कई स्थानों पर गिरता है, खूबसूरत पार्क, ऊंची चोटियां, परिदृश्य और संग्रहालय यहां की खूबसूरती को और ज्यादा निखारते हैं ।

काज़ीरंगा नेशनल पार्क

kaziranga national park

यह राष्ट्रीय उद्यान, एक गंतव्य है जो आपको अपनी दैनिक जीवनशैली से बाहर लाता है और कई जंगली जानवरों जैसे राइनो, हाथियों, बाघों के साथ एक शानदार बैठक की व्यवस्था करता है। यहां के जंगल की खूबसूरती का अनुभव आप जीप या एलीफैंट सफारी के साथ ले सकते हैं। यहां झीलों की बहुतायत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है और यहां आप हिरन, गौर, सांभर, हॉग हिरन को नज़दीक से देखने का आनंद ले सकते हैं। नागांव और गोलाघाट जिलों में गुवाहाटी से 200 किमी की दूरी पर बसे इस नेशनल पार्क (काजीरंगा महिलाओं के लिए है सेफ डेस्टिनेशन ) में आप सड़क और रेल द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। जो लोग फ्लाइट से जाना चाहते हैं वो गुवाहाटी एयर पोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। यह जगह असम ही नहीं पूरे नार्थ ईस्ट में घूमने के लिए सबसे प्रमुख स्थानों में से एक है।

गुवाहाटी

guwahati in january

भारत के पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार और क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे महानगरीय शहर, गुवाहाटी सर्दियों में विशेष खूबसूरती का अनुभव कराता है। इस खूबसूरत शहर में दिलचस्प मंदिरों का एक बिखराव है। गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी(जानें भारत की प्रमुख नदियों के बारे में ) के दक्षिणी तट पर स्थित है और असम और पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा शहर है। इस स्थान में कई प्राचीन मंदिर हैं और इसे पूर्वोत्तर भारत में 'मंदिरों का शहर' भी कहा जाता है। अगर आप खाने के शौक़ीन हैं तो यहां के बेहद लजीज़ व्यंजन आपको अपनी और खींचने के लिए काफी हैं। सर्दियों के मौसम में ये जगह अपनी खूबसूरती के उफान पर होती है इसलिए आपको कम से कम एक बार इस खूबसूरत जगह का अनुभव जरूर लेना चाहिए।

चेरापूंजी

cherrapunji in winters

चेरापूंजी हिमालय के किनारे पर बड़े करीने से शोभायमान है, जो बांग्लादेश के निचले निचले मैदानों को छूता है। इस आकर्षक गाँव को धरती पर सबसे ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है। यहाँ आप एक फोटोजेनिक वी के आकार की घाटी देखने को पाएंगे जो पठार में गहराई से जाती है। इसके नजदीक ही नोहकालीकाई झरना है, जिसे पर्यटक दूर-दूर से देखने जाते हैं। चेरापूंजी बांगलादेश सीमा से काफी करीब है, इसलिए यहां से बांगलादेश को भी देखा जा सकता है। डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज चेरापूंजी के बेहद निकट स्थित है। इसलिए इस ब्रिज की खूबसूरती देखने के लिए भी आप चेरापूंजी की यात्रा की योजना बना सकते हैं।

जीरो वैली

zero valley

अरुणाचल प्रदेश में जीरो वैली, एक सुरम्य स्वर्ग के समान खूबसूरत जगहों में से एक है जो लंबे समय से विश्व विरासत स्थल के रूप में एक पसंदीदा शहर रहा है। जीरो वैली अपातानी जनजाति का घर है और ये घाटी हरे भरे धान के खेतों से भरी रहती है। हरी घास के मैदानों की वजह से ये खूबसूरत स्थान आउटडोर कैम्पिंग का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है, विशेष रूप से जीरो पुतो नामक पहाड़ी में आप हरियाली के बीच कैंपिंग का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। अधिकांश लोग अपने दर्शनीय स्थानों के लिए जीरो की यात्रा करते हैं, लेकिन घाटी में कई प्रमुख आकर्षण भी हैं जैसे कि टैली वैली वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, हापोली- शहर की सभी गतिविधियों का केंद्र है और सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में एक प्राकृतिक शिव लिंग मौजूद है जो यहां के मुख्य आकर्षणों में से एक है।

इसे जरूर पढ़ें : ठंड की वजह से जम गया डल लेक, इन 3 कारणों से इस बार कश्मीर हो सकता है परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

सिलीगुड़ी

silligudi in winter

हिमालय पर्वतमाला की तलहटी में एक विचित्र शहर, सिलीगुड़ी शहरी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का एक खूबसूरत संयोजन है। सुरम्य शहर प्रकृति की खूबसूरती को दिखाता है। अपनी समृद्ध वन्यजीव आबादी के कारण, सिलीगुड़ी में पर्यटन अपनी वन्यजीव सफारी सुविधाओं का पर्याय है। तीस्ता और महानंदा के तट के बीच फैला विशाल महानंदा वन्यजीव अभयारण्य, जानवरों और पक्षियों की कई प्रजातियों का घर है और अपने मेहमानों को ट्रेकिंग और बर्ड वॉचिंग के लिए पर्याप्त अवसर भी प्रदान करता है। अभयारण्य में उत्तर बंगाल वाइल्ड एनिमल पार्क भी है, जहां पर्यटक जानवरों को खेलते देखना और उनकी प्राकृतिक बस्तियों में जाने के लिए जीप की सवारी का लाभ उठा सकते हैं। सिलीगुड़ी में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण सालुगरा मठ है, जो तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित 100 फीट के स्तूप के लिए प्रसिद्ध है।

वास्तव में पूरा नार्थ ईस्ट सर्दियों में खासतौर पर जनवरी के महीने में अपनी खूबसूरती के उफान पर होता है। इसलिए अपनी ज़िन्दगी के कुछ खूबसूरत पलों को कैमरे में समेटने के लिए आपको यहां घूमने जरूर जाना चाहिए।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: shutterstock, unsplash and wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP