नाको की खूबसूरती के आगे स्पीति वैली भी लगती है फीकी, गर्मी में घूमने पहुंचें

Best Places To Visit In Nako: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टी में किसी हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस बार आपको नाको की इन मनमोहक जगहों पर पहुंच जाना चाहिए। 

 

famous places to visit in nako himachal pradesh

Best Places To Visit In Nako In Hindi: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में ऐसी कई मनमोहक और अद्भुत जगहें मौजूद हैं जहां सैलानी घूमने के बाद अलग ही दुनिया में पहुंच जाते हैं। यह देश का एक ऐसा राज्य है जहां हर मौसम में देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

हर बार हम आपको हिमाचल की कुछ ऐसी ही मनमोहक और अनसुनी जगहों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं जहां जाने के बाद हर किसी का मन तृप्त हो उठें। इसी क्रम में हिमाचल की सुर्ख वादियों में मौजूद नाको की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर आप भी उत्तर भारत की भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो नाको की ठंडी हवाओं के बीच में मौजूद इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

नाको लेक (Nako Lake)

Nako Lake

नाको में घूमने की बात होती है तो सबसे पहले यहां मौजूद नाको लेक की होती है। पहाड़ों के बीच में मौजूद यह जगह की खूबसूरती में में चार चांद लगाने का काम करती है।

गर्मी के मौसम में जब लेक के किनारे सैलानी बैठते हैं तो ठंडी हवाओं का झोखा मन और दिमाग को खुश कर देता है। कहा जाता है कि बर्फ़बारी के समय यह लेक पूरी तरह बर्फ से ढक जाती है। लेक के किनारे-किनरे खाने-पीने का स्टॉल भी लगा होता है। लेक का अद्भुत अनुभव लेने के लिए आप यहां कुछ समय बिता सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:स्प्रिंग सीजन में दोस्तों संग धुपगुड़ी की इन मनमोहक जगहों पर घूमने पहुंचें

नाको गांव (Nako Village)

Nako Village in hindi

नाको की असल पहचान यहां मौजूद नाको गांव है। पहाड़ों के बीच में मौजूद लकड़ी के खूबसूरत घर और ठंडी हवाओं के बीच में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान माइनस में ही रहता है।

नाको गांव सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि, स्थानीय परंपरा और पहाड़ी व्यंजनों के लिए काफी फेमस माना जाता है। यहां आप तिब्बती परंपरा को बहुत करीब से देख सकते हैं। आपको बता दें कि नाको में घूमने जा रहे हैं तो इस गांव में रूम लेकर ठहर भी सकते हैं।(उत्तराखंड का अद्भुत खजाना है गोपेश्वर)

नाको मोनेस्ट्री (Nako Monastery)

Nako Monastery

नाको में मौजूद नाको मोनेस्ट्री एक बेहद ही पवित्र और लोकप्रिय स्थल है। पहाड़ों की चोटी पर मौजूद होने के चलते यह देशी, विदेशी और बौद्ध धर्म के अनुनायीयों के लिए के लिए बेहद ही खास है। जो भी सैलानी यहां घूमने के लिए पहुंचता है वो नाको मोनेस्ट्री के दर्शन के लिए जरूर पहुंचता है।(मयूरभंज में घूमने के लिए क्या है खास?)

मान्यता के अनुसार इस मठ की स्थापना लगभग 11 वीं शताब्दी में एक प्रसिद्ध और प्राचीन अनुवादक लोचन रिंचेन ज़ंगपो ने की थी। इस मठ को लोटसवा झकंग के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है अनुवादक का परिसर।

नाको की इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर

नाको में नाको लेक, नाको गांव और नाको मोनेस्ट्री के अलावा आसपास में मौजूद अन्य कई बेहतरीन जगहों भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-लिप्पा असरंग वन्यजीव अभयारण्य, रिकांग पिओ और धनकर गोम्पा जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलवा यहां आप ट्रैकिंग और बाइकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को वीकेंड में करें एक्सप्लोर


नाको कैसे पहुंचें?

how to reach nako himachal pradesh

नाको पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले शिमला पहुंचना होगा। शिमला से किन्नौर के लिए बस चलती है और किन्नौर से टैक्सी या कैब लेकर नाको पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा आप दिल्ली-हरियाणा या पंजाब से बस लेकर स्पीति वैली पहुंच सकते हैं और स्पीति वैली से टैक्सी या कैब लेकर नाको पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP