Best Places To Visit In West Bengal: भारत के पूर्व में स्थित पश्चिम बंगाल दक्षिण में बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्व में हिमालय तक फैला हुआ एक बेहद ही खूबसूरत और ऐतिहासिक राज्य है।
पश्चिम बंगाल साहित्य, कला, संस्कृति, प्राचीन, मध्यकालीन और ब्रिटिश शासक शक्तियों की विरासत से समृद्ध राज्य है। देश की पहली राजधानी होने और समुद्र तट के किनारे स्थित कुछ खूबसूरत शहरों को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों लोग पहुंचते हैं।
पश्चिम बंगाल में स्थित बर्धमान भी एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद हर पर्यटक तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बर्धमान की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दामोदर रिवर साइड (Damodar Riverside)
बर्धमान में स्थित किसी बेहतरीन और शांत जगह घूमने की बात होती है तो सबसे पहले दामोदर रिवर साइड का नाम जरूर लिया जाता है। यह बर्धमान की एक ऐसी जगह है जहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
नदी के किनारे-किनारे आपको कई लोग घूमते हुए दिखाई देंगे। यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते रहते हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने यहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल की इन अनसुनी जगहों के बारे कितना जानते हैं आप
108 शिव मंदिर (108 Shiv Mandir)
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि 108 शिव मंदिर बर्धमान के साथ पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक पवित्र मंदिर के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटक स्थल मंदिर भी है।
कहा जाता है कि इस मंदिर परिवार में भगवान महादेव के 108 शिवलिंग है। इन सभी शिवलिंग की पूजा करने से भक्त को 108 बार फल मिलता है। यह मंदिर एक गोलाकार आकार में निर्मित है, जो बेहद ही भव्य दिखाई देता है। इसलिए देशी और विदेशी सैलानी भी इस मंदिर का दर्शन और घूमते पहुंचते रहते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर को कई लोग नव कैलाश मंदिर के नाम से भी जानते हैं।(पश्चिम बंगाल की ऑफबीट जगहें)
द डियर पार्क (The Deer Park)
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आप हरियाली के बीच में घूमना पसंद करते हैं, तो फिर आपको द डियर पार्क पहुंच जाना चाहिए। इस खूबसूरत पार्क में सिर्फ आपको हरियाली ही नहीं, बल्कि हर तरफ हिरण ही हिरण दिखाई देंगी।
फ़ॉरेस्ट रिजर्व के रूप में फेमस द डियर पार्क कई अन्य प्रवासी पक्षियों का घर भी माना जाता है। इस खूबसूरत पार्क में मौजूद रोज गार्डन और गोपालबाग भी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पार्क में गेस्ट हाउस भी बने हुए हैं जहां आप आसानी से रात भर के लिए स्टे भी कर सकते हैं।(दीघा कपल्स के लिए लक्षद्वीप से कम नहीं)
कृष्णा सायर पार्क (Krishna Sayar Park)
33 एकड़ में फैला कृष्णा सायर पार्क बर्धमान की एक चर्चित और लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। इस खूबसूरत पार्क का निर्माण 16 वीं शताब्दी में किया गया था और आज भी इसकी खूबसूरती वैसे की वैसे ही है।
कहा जाता है कि कृष्णा सायर पार्क में स्थित झील इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। मानसून के समय झील और पार्क की खूबसूरती चरम पर होती है। इस पार्क में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी।
इसे भी पढ़ें:वीकेंड को कुछ खास बनाने के लिए कोलकाता की इन जगहों पर घूमने पहुंचे
बर्धमान कैसे पहुंचें?
बर्धमान पहुंचना बहुत आसान है। बर्धमान शहर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सिर्फ 102 किमी की दूरी पर है। ऐसे में देश के किसी भी कोन से कोलकाता पहुंचकर बर्धमान आसानी से पहुंच सकते हैं। कोलकाता से लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर आप आसानी से पहुंच सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि हावड़ा से बर्धमान के लिए ट्रेन भी चलती है।
- नोट: आपको बता दें कि बर्धमानशहर को कई लोग बर्दवान के नाम से भी जानते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Ctedit:(@tfipost.com,dreamstime.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों