Best Places To Visit In Odisha: ओडिशा देश का एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक राज्य है। बंगाल की खाड़ी के पास होने के चलते यहां देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ओडिशा में मौजूद पुरी, कोणार्क सूर्य मंदिर, हीराकुंड बांध, उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाएं, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और चिल्का झील जैसी चर्चित जगहों पर हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते रहते हैं।
लेकिन ओडिशा का बालासोर भी एक ऐसी जगह है, जो आज तक सैलानियों की नजर से छिपी हुई है। इस आर्टिकल में हम आपको बालासोर की कुछ हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
तालसारी बीच (Talasari Beach Odisha)
बालासोर में घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले तालसारी बीच का नाम जरूर लिया जाता है। तालसारी बीच खूबसूरती के साथ-साथ एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है।
तालसारी बीच नीले रंग का पानी और सफेद रेत के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटक सिर्फ घूमने ही नहीं, बल्कि वॉटरफॉल स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठाने पहुंचते रहते हैं। यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने एक साथ हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:Himachal Pradesh Travel: दिल्ली से सिर्फ 4 हजार में मैक्लोडगंज घूम आएं, ऐसे बनाएं प्लान
पंचलिंगेश्वर मंदिर (Panchalingeswar Temple, Odisha)
पंचलिंगेश्वर मंदिर सिर्फ बालासोर का ही नहीं, बल्कि पूरे ओडिशा के लिए एक बेहद ही पवित्र और चर्चित मंदिर है। इसलिए यहां ओडिशा के हर कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचते रहते हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।
पंचलिंगेश्वर मंदिर नीलगिरी में एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है, इसलिए यह सैलानियों के लिए भी बेहद खास है। मंदिर के पास एक छोटा झरना है, जो सैलानियों को काफी आकर्षित करता है।
पंचलिंगेश्वर मंदिर को लेकर कहानी है कि बाणासुर ने यहां भगवान शिव की आराधना की थी।(ओडिशा के 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन्स)
कुलडीहा वन्यजीव अभयारण्य (Kuldiha Wildlife Sanctuary, Odisha)
अगर आप हरियाली के बीच घूमना पसंद करते हैं, तो बालासोर से करीब 27 किमी की दूरी पर मौजूद कुलडीहा वन्यजीव अभयारण्य आपको जरूर पहुंचना चाहिए। यह अभयारण्य समृद्ध जैव-विविधता के लिए भी जाना जाता है।
करीब 300 वर्ग किमी में फैला यह अभयारण्य कई विलुप्त जानवरों के लिए जाना जाता है। कुलडीहा अभयारण्य में आप हाथी, गौर और तेंदुआ आदि कई जानवरों को करीब से देख सकते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।(वर्ल्ड ग्रेटेस्ट डेस्टिनेशन में शामिल हुआ मयूरभंज)
चांदीपुर बीच (Why Chandipur Beach Is Famous)
बालासोर से करीब 16 किमी की दूरी पर मौजूद चांदीपुर बीच किसी हसीन जगह से कम नहीं है। चांदीपुर बीच की खूबसूरती की चर्चा पूरे ओडिशा में होती रहती है। बंगाल की खाड़ी के पास स्थित चांदीपुर ओडिशा के सबसे साफ-सुथरे समुद्री तटों में से एक माना जाता है।
चांदीपुर बीच सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि अद्भुत नजारों के लिए भी जाना जाता है। इसलिए यहां कई सैलानी सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने पहुंचते हैं। चांदीपुर बीच मछली पकड़ने से लेकर कई बेहतरीन वॉटरफॉल स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें:Maharashtra Travel: महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाती है यह अनसुनी जगह, जल्दी पहुंचें
बालासोर कैसे पहुंचें? (How To Reach Balasore, Odisha)
बालासोर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं।
- हवाई यात्रा- बालासोर के सबसे पहले आप में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यहां से टैक्सी या कैब लेकर बालासोर पहुंच सकते हैं। बीजू पटनायक हवाई अड्डा बालासोर की दूरी करीब 200 किमी है।
- ट्रेन से- बालासोर रेलवे स्टेशन भारत के कई मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जैसे शहरों से आप आसानी से ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
- सड़क मार्ग- बालासोर ओडिशा के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलाव कोलकाता के दीघा शहर से भी बालासोर आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image-insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों