अगस्त में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये रही रोमांटिक जगहें

अगर आप भी अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।  

 

places to visit in august for couples in hindi

अगस्त का महीना बहुत जल्द दस्तक देना वाला है। इस साल अगस्त के महीने में लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। जी हां, 11 अगस्त से 15 अगस्त तक छुट्टियां हैं। बीच में 12 अगस्त को ऑफिस से आप छुट्टी ले सकते हैं। ऐसे में आपको पार्टनर के साथ घूमने के लिए लगभग 5 दिन मिल जाएंगे। इन 5 दिनों में अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और यह समझ नहीं आ रहा है कि किस जगह घूमने जाना चाहिए तो हम आपको कुछ रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। आइए जानते हैं।

मसूरी (Mussoorie)

best places to visit Mussoorie

अगर आप दिल्ली, नोएडा या हरियाणा के आसपास रहते हैं तो पार्टनर के साथ अगस्त के महीने में घूमने के लिए मसूरी सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। अगस्त के महीने में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है। पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर यह शहर कई बेहतरीन जगहों के लिए भी फेमस है। जैसे-लाल टिम्बा, केम्पटी वॉटरफॉल, धनोल्टी, मसूरी लेक और जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस जैसी बेहतरीन जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। स्कूटर भाड़ा पर लेकर आप तमाम जगहों पर घूम सकते हैं।

लोनावाला (Lonavala)

best places to visit Lonavala

महाराष्ट्र का लोनावाला एक ऐसी जगह है जिसे सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है। लोनावाला की पहाड़ियों को छुते बादल और हरी भरी घाटियों के मनमोहक दृश्य और अतिप्रभावित झरने यक़ीनन आपकी यात्रा में चार चांद लगा सकते हैं। अगस्त के महीने में यहां का मौसम सदाबहार होता है इसलिए सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं। लोनावाला में लोनावाला झील, पावना झील, राजमाची पॉइंट और टाइगर पॉइंट जैसी अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

डलहौजी (Dalhousie)

best places to visit Dalhousie

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है लेकिन खूबसूरती के मामले में सबसे ऊपर। जी हां, इस शहर की खूबसूरती के चलते इसे 'मिनी स्विस' भी कहा जाता है। डलहौजी शहर प्राकृतिक परिदृश्यों, घाटियों, फूलों और घास के मैदान के चलते सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। अगस्त के महीने में यहां का मौसम भी सुहावना रहता है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला और कलातोप वन्यजीव अभयारण्य जैसे जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।(मानसून में मध्य प्रदेश में घूमने की जगह)

इसे भी पढ़ें:क्या सच में दिल्ली में 1 नहीं बल्कि 2 कुतुब मीनार है? पढ़ें पूरी खबर

माउंट आबू (Mount Abu)

best places to visit Mount Abu

अगर आप अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ राजस्थान में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको माउंट आबू जाना चाहिए। राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन होने के चलते अगस्त के महीने में कपल्स घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। अगस्त के महीने में यहां का मौसम सुहावना रहता है।

माउंट आबू के अलावा राजस्थान में उदयपुर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। जोधपुर भी अगस्त के महीने में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP