Best Places To Visit In August: अगस्त साल का एक ऐसा महीना होता है जब देश के कुछ हिस्सों में बारिश होती है तो कुछ हिस्सों में मौसम एकदम सुहावना होता है। अगस्त में तो हिल स्टेशन बादलों से ढक जाते हैं। इसलिए अगस्त का महीना घूमने के लिए परफेक्ट समय माना जाता है।
अगस्त के महीन में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। कहीं नदियां खूबसूरती बिखेर रही होती हैं तो कहीं पक्षी की मधुर आवाज सुनाई दे रही होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको अगस्त में घूमने के लिए कुछ ऐसी हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप हर बार घूमने का प्लान बना सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, धर्मशाला और मैक्लॉडगंज आदि जगहों पर जरूर घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको करसोग की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए।
हसीन पहाड़ों, खूबसूरत झरनों और वैली से घिरा करसोग किसी भी पर्यटक का मन चंद मिनटों में मोह लेगा। अगस्त के महीन में जब रिमझिम बारिश होती है तो इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है। करसोग के पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं। कई बार ऐसा लगता है कि पर्यटक बादलों के ऊपर चल रहे हों।
इसे भी पढ़ें: 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है तो 15 अगस्त को ऐसे करें प्लान
महाराष्ट्र के पुणे जिले में मौजूद लोनावाला पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। अगस्त के महीने में यहां का मौसम एकदम सुहावन होता है। अगस्त में यहां बारिश भी होती है रहती है।
लोनावाना की पहाड़ियों के ऊपर से जाते हुए बादल, हरी-भरी घाटियां बेहद ही खूबसूरत और लुभावने नजारे प्रस्तुत करते हैं। खूबसूरत दूध से ही सफेद वॉटरफॉल भी लोनावाना की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लोनावाला में आप लोनावाला झील, राजमाची पॉइंट, लोहागढ़ का किला और टाइगर पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश या रानीखेत आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने के लिए गए होंगे, लेकिन अगर आप अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको बिनसर पहुंच जाना चाहिए।
अगस्त के महीने में यहां घूमने का एक अलग ही मजा है। बड़े-बड़े पहाड़ों, घने जंगलों और खूबसूरत झरनों के बीच में मौजूद बिनसर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां कई कपल्स हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं। यहां बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, जीरो पॉइंट और जलना जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मानसून में रायगढ़ घूमने नहीं गए तो बहुत कुछ मिस करते हैं आप
अगर आप अगस्त के महीने में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इस बार कोल्लम पहुंच जाना चाहिए। केरल के अरब सागर तट पर स्थित कोल्लम एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन जगह है।
कोल्लम खूबसूरत समुद्री तटों के लिए दुनिया भर में फेमस है। नीले रंग का पानी, नारियल के पेड़ और सफेद रेत इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां स्थित बीच में वॉटर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह शहर बंदरगाह के लिए काफी फेमस है। इस शहर का प्राचीन नाम क्विलोन बताया जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@isnta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।