जब भी सर्दियों की आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाते होंगे, तो यकीनन आपकी टूरिस्ट लिस्ट में हिमाचल, उत्तराखंड आदि जैसे पहाड़ी प्लेस जरूर शामिल होते होंगे। खासकर हिमाचल प्रदेश, यहां की वादियों में घूमना किसे पसंद नहीं होता है लेकिन हिमाचल बहुत बड़ा है, जहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है। वैसे तो हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं है, आप पूरे महीने आराम से इन जगहों को घूम सकते हैं। लेकिन अगर आप राजस्थान का 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आप शिमला और मनाली आदि इन जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें।
यह राजधानी शहर होने के साथ साथ पर्यटन के लिहाज से देश में सबसे मशहूर जगह है। ब्रिटिश काल से ही शिमला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन रहा है। कई पुरानी इमारतें शानदार ब्रिटिश वास्तुकला की याद दिलाती हैं, जहां आप घूमने- फिरने के लिए जा सकते हैं। लेकिन अगर आप 3 दिन के लिए शिमला आए हैं, तो आपको शिमला की इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
शिमला की खूबसूरती बहुत ही अनोखी है। यहां काफी बहुत कुछ देखने और घूमने के लिए हैं। लेकिन आप पहले दिन यहां मौजूद कुफरी घूमने का प्लान बना सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित कुफरी, जो शिमला से करीब लगभग 16 किमी दूरी पर स्थित एक छोटा-सा शहर है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको इस जगह को एक्सप्लोर करने में पूरा दिन आराम से लग जाएगा।
दूसरा दिन आप शिमला में मौजूद महलों और मंदिर के अद्भुत दृश्यों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि शिमलाकई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जो बेहद खूबसूरत है। यहां आप जाखू मंदिर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप नारकंडा की सैर भी कर सकते हैं, ये शिमला की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आप यहां अपने पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं।
शिमला में तीसरे दिन आप यहां के फेमस मॉल रोड की सैर कर सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉल रोड हिल स्टेशनके सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थलों में से एक है, जिसे हिल स्टेशन का दिल भी कहा जाता है। यह जगह पर्यटकों को भी खूब आकर्षित करती है क्योंकि यहां सभी तरह की दुकानें, होटल्स आदि मौजूद होते हैं। यहां आपको दुनियाभर का सामान जैसे कपड़े से लेकर ज्वेलरी, शूज़, पर्स आदि सब कुछ आसानी से मिल जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-हिमाचल की इन जगहों पर जरूर गुजारें गर्मी के कुछ दिन
हिमाचल प्रदेश में शिमला के अलावा, मनाली एक ऐसा प्लेस है, जहां सर्दियों में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। आपको बता दें कि मनाली, हिमाचल प्रदेश में समुद्र स्तर से लगभग 1950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह टूरिस्ट्स की पहली पसंद है और ऐसा हिल स्टेशन है जहां लोग सबसे ज्यादा आते हैं। लेकिन अगर आप मनाली घूमने के लिए 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आप इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आप मनाली में अपने दोस्तों के साथ आए हैं, तो आप पहले दिन रोहतांग को एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि रोहतांगमनाली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। आपको इस जगह को घूमने में पूरा दिन लग जाएगा। आप यहां कई तरह की एडवेंचर चीजें कर सकते हैं।
मनाली में तीसरे दिन आप यहां मौजूद मंदिरों को घूमने और देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि मनाली में कई ऐसे मंदिर हैं, जो अपनी वास्तुकला और खूबसूरत दृश्य के लिए जाने जाते हैं जैसे- हिडिम्बा देवी मंदिर। इसके अलावा, आप यहां मौजूद गुरुद्वारे भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
मनाली के तीसरे यानि आखिरी दिन आप अपने मॉल रोड को देखने और खूब सारी शॉपिंग करने का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां कई सारे स्ट्रीट फूड को खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-जानें दुनिया के 6 सबसे खरतनाक आइलैंड्स के बारे में
आप हिमाचल प्रदेश के 3 दिन के ट्रिप में इन जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and google)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।