गुरुग्राम में घूमना किसे पसंद नहीं है भला... यहां की नाइटलाइफ दूर-दराज से हर कोई इंजॉय करना आता है। इसलिए कुछ लोगों का महीने में एक से दो बार गुरुग्राम जाने का प्लान बन ही जाता है। हालांकि, गुरुग्राम दिल्ली से बहुत दूर है, यहां हम तभी जाना पसंद करते हैं, जब हमारा पार्टी करने का मन होता है या हमें कहीं अच्छी जगह घूमना होता है।
मगर क्या आपने कभी ईद के मौके पर गुरुग्राम को एक्सप्लोर किया है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर करके देखें, क्योंकि यहां कुछ जगहें ऐसी हैं जिन्हें ईद के मौके पर एक्सप्लोर किया जाता है। हालांकि, गुरुग्राम का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में कई बेहतरीन मॉल्स या नाइट लाइफ का ख्याल दिमाग में आता है।
साथ ही, यह भी लगता है कि गुरुग्राम को लेकर लोगों का मानना है कि यह बहुत ही महंगा प्लेस है जहां हर चीज एक्सपेंसिव है। मगर ऐसा नहीं यहां घूमने से लेकर शॉपिंग करने तक, कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आप सस्ते में कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
जी हां, गुरुग्राम में आपको इंडियन से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड तक सभी का ऑथेंटिक स्वाद चखने को मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप ईद पर कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams)
ईद के दौरान घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आप भारतीय सांस्कृतिक कला, स्वादिष्ट फूड्स और मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। कहा जाता है कि यह भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर वाली जगह है।
आपको बता दें कि किंगडम ऑफ ड्रीम्स से बॉलीवुड के कई स्टार भी जुड़े हुए हैं, जिसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। यहां आप पार्टनर के साथ नाइटलाइफ भी एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं, तो यहां की गलियों में खरीदारी भी कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Hot air balloon ride: भारत की इन 3 जगहों पर सस्ते में हॉट एयर बैलून राइड का उठा सकते हैं लुत्फ, आप भी पहुंचें
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park)
गुरूग्राम में ईद पर घूमने के लिए सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान एक अच्छी और फेमस जगह है। यह स्थान प्रकृति और पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग के सामान है। कहा जाता है कि मानसून के समय यहां कई पक्षियों की प्रजातियां देखी जाती हैं। ईद के मौके पर आप यहां पर ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ गुड़गांव में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हो सकते है।
हालांकि, यह पर सर्दियों में घूमने में मजा आता है। साथ ही, तब पक्षियों की मिलने की संभावना अधिक होती है। यहां आपको प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवन के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा। बस आपको सुबह से जाने का प्लान बनाना होगा।
एंबिएंस मॉल (Ambience Mall)
गुरुग्राम में मौजूद एंबिएंस मॉल बहुत अच्छा है। ईद के मौके पर आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां पर खरीदारी करने के साथ-साथ रेस्तरां में स्वादिष्ट व्यंजन, सिनेमा हॉल में फिल्म, गेमिंग जोन और दूसरी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि यह मॉल दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर स्थित है। इस मॉल में कार पार्किंग की काफी जगह भी मौजूद है।
अगर आप कार से जा रहे हैं, तो कार पार्किंग की दिक्कत नहीं होगी। गुड़गांव के अन्य मॉल के मुकाबले एंबिएंस मॉल बहुत खास है, क्योंकि इसमें प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय और भारतीय डिजाइनर ब्रांडों के रिटेल स्टोर हैं। अगर आप गुरुग्राम शहर की यात्रा करने जा रहे है, तो एंबिएंस मॉल को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
फारुख नगर किला (Farrukhnagar Fort)
यह किला भारतीय ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। इसे मुगल साम्राज्यके समय में निर्मित किया गया था, लेकिन यह किला आज भी अपनी महत्ता और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आपको महाराष्ट्र और अलीगढ़ के शासकों द्वारा निर्मित कई दरवाजे, मंदिर, महल, और दीवारें देखने को मिलेंगी।
इसके अलावा, किले के पास बहुत खूबसूरत मार्केट भी है, जहां आप भारतीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां से आप स्थानीय शिल्पकला की खरीदारी कर सकते हैं। बस आपको यहां पर सुबह से ही जाना होगा, क्योंकि फेस्टिवल के टाइम आपको भीड़ मिल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Holi Events In Mumbai: मुंबई की इन जगहों पर होगी होली की मजेदार पार्टी, आप भी जाएं दोस्तों के साथ
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- (@Wikipedia)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों