Best Places To Visit In North East Indian: फरवरी में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दक्षिण भारत या राजस्थान की ही जिक्र करते हैं।
यह सच है कि फरवरी में देश की इन जगहों की खूबसूरती कमाल की होती है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया को लगभग हर कोई भूल जाता है। नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी ऐसी कई शानदार और प्रसिद्ध जगहें मौजूद हैं, जहां फरवरी में घूमने के बाद हर कोई खुशी से झूम उठेगा।
जी हां, असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के लेकर मेघालय में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां फरवरी में घूमने के लिए विदेशी पर्यटक तक भी पहुंचते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कुछ शानदार और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां फरवरी में पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का एक अलग ही मजा है।
जीरो वैली (Ziro Valley)
फरवरी में जब नॉर्थ ईस्ट किस किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जीरो वैली का ही जिक्र करते हैं। यह खूबसूरत वैली नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। इस वैली को एक्सप्लोर करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं।
जीरो वैली के बारे में कहा जाता है कि फरवरी के महीने में इसकी खूबसूरती चरम पर होती है। इस समय घाटी में चारों तरफ फूल ही फूल दिखाई देते हैं। फरवरी की गुलाबी सर्दी में यहां सुकून और रोमांटिक पल बिताया जा सकता है। जीरो वैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
माजुली आइलैंड (Majuli Island)
माजुली आइलैंड सिर्फ नॉर्थ ईस्ट ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की एक प्रसिद्ध जगह है। इस आइलैंड की खूबसूरती देखने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि, दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह चर्चित आइलैंड नॉर्थ ईस्ट के असम राज्य में स्थित है। इस आइलैंड का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
माजुली आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा आइलैंड है, जो नदी के बीच में स्थित है। यह खूबसूरत आइलैंड असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है। माजुली द्वीप को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। साल के अन्य महीनों के अलावा, फरवरी में यहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
शिलांग (Shillong)
मेघालय की राजधानी शिलांग भी फरवरी में घूमने के लिए किसी शानदार और खूबसूरत जगह से कम नहीं है। समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद शिलांग अपनी खूबसूरती के साथ-साथ कई शानदार जगहों के लिए भी जाना जाता है।
शिलांग में आप शिलांग पीक, उमियम झील, लैटलुम घाटी और एलिफेंट फॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। फरवरी में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है। शिलांग में आप घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप पारंपरिक नॉर्थ ईस्ट इंडियन व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
गंगटोक (Gangtok)
नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में स्थित गंगटोक एक ऐसी अद्भुत और शानदार जगह है, जहां घूमना लगभग हर किसी का सपना होता है। यह खूबसूरत जगह नॉर्थ ईस्ट के सिक्किम में स्थित है, जो राज्य की राजधानी भी है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने गंगटोक की खूबसूरती में चार चार चांद लगाने कम करते हैं। फरवरी में महीने में गंगटोक में हसीन बर्फबारी देखने का भी मौक मिल सकता है। गंगटोक में आप त्सोमो झील, नाथुला दर्रा, हनुमान टोक और हिमालयन जूलॉजिकल पार्क जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ का स्वर्ग माना जाता है औरापानी, सर्दियों में यहां घूमना है जन्नत के बराबर
इन जगहों पर भी पहुंचें
नॉर्थ ईस्ट इंडिया में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप फरवरी में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप सिक्किम में नॉर्थ सिक्किम, लाचुंग और चोपता घाटी पहुंच सकते हैं।इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में तवांग और सेला दर्रा, मेघालय में डॉकी और मौसिनराम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। फरवरी में आप पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग को भी एक्सप्लोर करना न भूलें। यहां टॉय ट्रेन का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@travelgangtok,namaste.stranger/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों