नए साल पर चंडीगढ़ के आसपास मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको चंडीगढ़ के आसपास स्थित इन अद्भुत जगहों पर ज़रूर पहुंचना चाहिए।

 

best places to visit around chandigarh for new year

नया साल आने बस चंद दिन ही बचे हुए हैं। ऐसे में कई लोग अभी से ही घूमने का प्लान बना चुके हैं। लेकिन ऐसे कई लोग भी है जो अभी भी किसी न किसी बेहतरीन जगह की तलाश में है।

अगर आप नए साल के मौके पर चंडीगढ़ के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस लेख को आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ के आसपास मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नए साल पर घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। आइए जानते हैं।

परवाणू हिल स्टेशन (Parwanoo Hill Station)

Parwanoo Hill Station

चड़ीगढ़ के आसपास घूमने की बात होती है तो सबसे पहले लोग शिमला आदि जगह का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको परवाणू हिल स्टेशन पहुंचना चाहिए।

चंडीगढ़ से लगभग 36 किमी दूर परवाणू हसीन वादियों के लिए आसपास की जगहों पर बहुत ही लोकप्रिय स्थान है। हरे-भरे जंगल, सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा और गुरखा फोर्ट और कैक्टस गार्डन इस जगह को चार चांद लगाने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:गुजरात की इन बेहतरीन जगहों पर आप भी न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंचें

चैल (Chail)

Chail

अपनी खूबसूरती और अद्भुत दृश्यों के लिए हिमाचल प्रदेश का चैल नए साल पर घूमने के लिए एक बेहद ही मनमोहक हिल स्टेशन है। चंडीगढ़ से लगभग 106 किमी दूर चौल हिल स्टेशन नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए एक रोमांटिक और शांत जगह भी है।

यहां चैल पैलेस होटल, काली का टिब्बा और चैल वन्यजीव अभयारण्य जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहां नए साल के मौके पर यहां दूर-दूर से घूमने के लिए सैलानी पहुंचते हैं।

नाहन (Nahan)

Nahan

चंडीगढ़ से लगभग 85 किमी की दूरी पर मौजूद नाहन एक ऐसी जगह है जहां नए साल के मौके पर घूमने का एक अलग ही मज़ा है। चारों तरह ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, हरे-भरे जंगल और खूबसूरत दृश्य इन जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

नाहन में मौजूद रानी ताल, चूड़धार, हबन घाटी, हरिपुर धार और भूरेश्वर महादेव मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली की ठंड का असल मज़ा लेना चाहते हैं तो इन जगहों पर पहुंचें


मोरनी हिल्स (Morni Hills)

Morni Hills

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए चंडीगढ़ के आसपास मौजूद मोरनी हिल्स परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ जाने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। चंडीगढ़ से लगभग 42 किमी की दूरी पर मौजूद यह स्थान कई अद्भुत दृश्यों के लिए आसपास की जगहों पर फेमस है।

मोरनी हिल्स में आप बोटिंग, ट्रैकिंग और जंगल सफारी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। मोरनी हिल्स प्रवासी पक्षियों का भी घर माना जाता है। आपको बता दें कि यह स्थान पिकनिक स्थल के रूप में भी फेमस है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP