गुजरात की इन बेहतरीन जगहों पर आप भी न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंचें

अगर आप भी न्यू ईयर को एक नए अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको गुजरात की इन जगहों पर पहुचना चाहिए।

best places to celebrate new year in gujarat

भारत के पश्चिम में स्थित गुजरात देश का एक ऐसा शहर है अपनी जीवंत संस्कृति, प्राचीन-मध्यकालीन विरासत, प्राकृतिक परिदृश्य, वेशभूषा और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनियाभर में फेमस है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' के नाम से भी जानते हैं।

इस राज्य में हर महीने हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। क्रिसमस या न्यू ईयर पर जो लोग पहाड़ों में जाना पसंद नहीं करते हैं तो गुजरात घूमने का प्लान बनाते हैं। नए साल के मौके पर लाखों लोग गुजरात घूमने के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गुजरात की बेहतरीन जगहों की तलाश में है तो फिर हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां नए अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

रन ऑफ कच्छ (Rann of Kutch)

Rann of Kutch

गुजरात में स्थित रन ऑफ कच्छ एक ऐसी जगह है जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है। यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भी है। यहां हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। खासकर सर्दियों के मौसम में यहां सबसे अधिक लोग पहुंचते हैं।

यहां 1 नवंबर से शुरू होकर 20 फरवरी तक रण उत्सव का आयोजन होता है जिसके चलते न्यू ईयर पर घूमने के लिए दुनिया भर के लोग पहुंचते हैं। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गुजरात में इससे बेहतरीन कोई और जगह नहीं हो सकती है।

रन ऑफ कच्छ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के अलावा आप धोलावीरा, विजय विलास पैलेस, काला डूंगर और मांडवी बीच जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:शाही अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना है तो भारत के इन फेमस फोर्ट्स में पहुंचें

सापुतारा हिल स्टेशन (Saputara Hill Station)

Saputara Hill Station

समुद्र तल से लगभग 8 सौ से भी अधिम मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सापुतारा हिल स्टेशन एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। हरे-भरे जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और झरने की जगह में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

अगर आप गुजरात जैसे राज्य में भी न्यू ईयर किसी हिल स्टेशन पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर सापुतारा आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए। सर्दियों के मौसम में यहां का मौसम एकदम सुहावन होता है।

सापुतारा में आप सनसेट पॉइंट, स्टेप गार्डन, लेक गार्डन, सापुतारा टेबल पॉइंट और सापुतारा व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

पाटन (Patan)

Patan

अद्भुत खूबसूरती और लोकप्रिय डेस्टिनेशन में रूप फेमस पाटन भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक बेस्ट जगह है। यक़ीनन यह शहर अपने सौंदर्य से हर किसी का दिल जीत लेता सकता है। यहां सिर्फ न्यू ईयर पर ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी हर महीने हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।(2023 में भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान)

यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ रानी की वाव, पाटन म्यूजियम, त्राण दरवाजा और पाटन का किला जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानी की वाव यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में भी शामिल।

इसे भी पढ़ें:नए साल में धर्मपुर की हसीन वादियों में दोस्तों संग घूमने का प्लान बनाएं

गिरनार (Girnar)

Girnar

न्यू ईयर पर गुजरात में घूमने के लिए गिरनार भी एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। पांच चोटियों से घिरा यह स्थान एक नहीं बल्कि कई दुर्लभ दृश्यों के लिए पूरे भारत में फेमस है।

यह जगह सिर्फ घूमने के लिए मामले में ही आगे नहीं है बल्कि धार्मिक मामले में बहुत पवित्र स्थान है। कहा जाता है कि यहां ऐसे कई हिन्दू और जैन मंदिर है। इन मंदिरों के चलते और भी अधिक संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

आपको बता दें कि भारत के फेमस पार्क में से एक यानी गिर नेशनल पार्क/गिर राष्ट्रीय उद्यान भी इसी जगह है। ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना और पार्क में घूमने का डबल मौका मिल सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit(@sutterstocks,irctctourism)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP