Kiratpur Sahib: पंजाब के कीरतपुर साहिब के पास में स्थित ये जगहें किसी स्वर्ग से कम नहीं? आप भी पहुंचें

पंजाब के कीरतपुर साहिब के आसपास में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां एक बार घूमने के बाद आप देश की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।

 

top places around kiratpur sahib punjab

Best Places Around Kiratpur Sahib: पंजाब देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है। इसलिए यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

पंजाब का लगभग हर गांव, कस्बा या शहर किसी न किसी प्रसिद्ध और पवित्र गुरुद्वारे के लिए जरूर जाना जाता है। जैसे-अमृतसर में स्थित गोल्डन टेम्पल, पटियाला में मौजूद गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और आनंदपुर साहिब में स्थित तख्त श्री केसगढ़ साहिब जी।

पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित कीरतपुर साहिब भी एक प्रसिद्ध और पवित्र गुरुद्वारा है। हर दिन हजारों सिख लोग कीरतपुर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको कीरतपुर साहिब के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती हैं। इन जगहों पर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

तत्तापानी (Tattapani, Himachal)

Tattapani, Himachal

कीरतपुर साहिब के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले तत्तापानी ही पहुंचते हैं। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद तत्तापानी किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, नदियां और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां स्थित हॉट स्प्रिंग सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-कीरतपुर साहिब से तत्तापानी की दूरी करीब 114 किमी है।

करसोग (Why Karsog is so famous)

Why Karsog is so famous

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित करसोग हिमाचल का एक अद्भुत खजाना है। करसोग की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसके आगे शिमला और धर्मशाला फेल नजर आते हैं।

करसोग हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत और मनमोहक घाटी में से एक है। घाटी देखकर आपका रोम-रोम खिल उठेगा। बादलों से ढके पहाड़ों के बीच में स्थित करसोग कई लुभावने दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-कीरतपुर साहिब से करसोग की दूरी करीब 156 किमी है।

शिमला (Shimla Best Places)

Shimla Best Places

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला भी कीरतपुर साहिब के आसपास में स्थित एक बेस्ट हिल स्टेशन है। यह हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में स्थित शिमला में आप समर हिल्स, द स्केंडल पॉइंट, द शिमला स्टेट म्यूज़ियम, चाडविक फॉल्स, जाखू मंदिर और कुफरी जैसी शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिमला हिमाचल का टॉप हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप किसी भी मौसम में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

  • दूरी- कीरतपुर साहिब से शिमला की दूरी करीब 109 किमी है।

ठियोग हिल स्टेशन (Theog Hill Station)

Theog Hill Station

हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद ठियोग किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ शानदार खजाना भी माना जाता है। यहां का शांत वातावरण देखकर आप चंद सेकंड मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

ठियोग हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यहां सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए पहुंचते हैं, क्योंकि यहां बिल्कुल भी भीड़-भाड़ नहीं होती है। यहां आप हाटू पीक और तानी जुब्बार झील जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-कीरतपुर साहिब से ठियोग की दूरी करीब 138 किमी है।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में घूमना है किसी नई जगह पर, तो इस गांव में पार्टनर के साथ गुजारें 3 दिन


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

top weekend getaways kiratpur sahib

कीरतपुर साहिब के आसपास अन्य ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे-करीब 196 किमी दूर स्थित मनाली, 101 किसी दूर सोलन, 82 किमी दूर स्थित कसौली और 139 किमी दूर स्थित चैल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@himalayan_firefly,kasol_parvati_valley/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP