भारत में अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटा दिया है। वहीं, गर्मी भी आ चुकी है और अब बच्चों की परीक्षाएं ख़त्म होने के बाद उनकी गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इन छुट्टियों में ज्यादातर पैरेंट्स बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनाएंगे। लेकिन, कई बार पैरेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि, बच्चों के साथ घूमने के लिए कहां जाएं?
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं या बच्चों के साथ दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि दिल्ली में कौन-कौन सी ऐतिहासिक इमारत देखनी चाहिए, जिससे आपके बच्चों को घूमने के साथ-साथ भारत के इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
लाल किला भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। लाल किला का निर्माण पांचवे मुगल राजा शाहजहां ने सन् 1648 ई. में करवाया था। इसे पूरा होने में 10 साल लगे थे। यह किला पुरानी दिल्ली में स्थित हैं। इस किला को शाहजहां ने सन् 1638 में अपनी राजधानी को आगरा से बदलकर दिल्ली करने के बाद फैसला लिया था, जिसके बाद लाल किला का निर्माण कराया गया था। लाल किला हर सोमवार को बंद रहता है, अन्य दिनों में लाल किला सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है। लाल किला (लाल किला के फैक्ट्स)में प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है, जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते हैं, तो इसके लिए आपको प्रत्येक टिकट 40 रुपये और ऑफलाइन टिकट लेते हैं तो प्रत्येक टिकट 50 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
कुतुब मीनार विश्व की सबसे ऊंची ऐतिहासिक मीनार है, जो भारत में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इसका का निर्माण दिल्ली सल्तनत के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन् 1193 ई. में शुरू करवाया था। बाद में, कुतुब मीनार की 3 मंजिलों को इल्तुतमिश ने बनवाया था। यह (भारत की प्रसिद्ध मीनारें)5 मंजिला है, जो कि लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया था। कुतुब मीनार दक्षिण दिल्ली के महरौली में स्थित है, जो कि पूरे सप्ताह खुला रहता हैं। कुतुब मीनार सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। कुतुब मीनार में प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है, जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन टिकट लेते हैं, तो इसके लिए आपको प्रत्येक टिकट 40 रुपये और ऑफलाइन टिकट लेते हैं तो प्रत्येक टिकट 50 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
इसे ज़रूर पढ़ें- कर्नाटक के इन प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को एक बार देखने जरूर जाएं
हुमायूं का मकबरा हमीदा बानो बेगम ने अपने पति मुगल सम्राट हुमायूं के लिए सन् 1562 ई. में बनवाया था। जानकारी के मुताबिक हुमायूं के मकबरे के परिसर के अंदर हुमायूं के अलावा 99 और मकबरे हैं, जिसको देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। हुमायूं का मकबरानई दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित है। यह मकबरा सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है। हुमायूं का मकबरा में प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है, जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं, जो कि आपको प्रत्येक 35 रुपये का मिलेगा। वहीं,15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
इसे ज़रूर पढ़ें-दिल्ली से कुछ ही दूरी पर है 'सूरजकुंड मेला', जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें
पुराना किला का निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में सन् 1539 से सन् 1545 ई. के बीच करवाया था, जो दिल्ली के इंद्रप्रस्थ क्षेत्र में स्थित है। किले में तीन बड़े-बड़े गेट हैं और किले की दीवारें 18 मीटर ऊंची हैं। वहीं, पुराना किला के परिसर में एक मस्जिद है, जिसका निर्माण दो बादशाहों के योगदान से हुआ था। पुराना किला सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक खुला रहता है। पुराना किला में प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है, जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं, जो कि आपको 5 रुपये का मिलेगा। वहीं,15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
जंतर मंतर का निर्माण जयपुर के राजा जयसिंह ने सन् 1724 ई. को दिल्ली में करवाया था। दिल्ली का जंतर मंतर एक खगोलीय वेधशाला हैं, जानकारी के मुताबिक राजा सिंह खुद खगोल विज्ञानी थे। इस खगोलीय वेधशाला का नाम जंतर मंतर इसलिए रखा गया था, क्योंकि, इसका अर्थ वेधशाला होता है। जंतर मंतर नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के निकट स्थित है, जो कि 9.30 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक खुला रहता है। जंतर मंतर में प्रवेश करने के लिए टिकट लगता है, जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं, जो कि आपको 5 रुपये का मिलेगा। वहीं,15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
ये हैं वे जगहें जहां आप अपने परिवार के साथ वीकेंड बिता सकते हैं और यहां अन्य चीजों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट पर हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।