herzindagi
best hill stations near jalandhar

जालंधर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रैवल पॉइंट

अगर आप भी आने वाले दिनों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पंजाब के जालंधर शहर के आसपास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-08-09, 12:07 IST

Famous Hill Stations Near Jalandhar: पंजाब का जालंधर शहर खूबसूरत जगहों और अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फेमस है। 

जालंधर में ऐसी कई प्राचीन और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जो शहर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती रहती हैं। देवी तालाब मंदिर, तल्हण साहिब गुरुद्वारा या नूरमहल की सराय जैसी जगहों को देखने के लिए राज्य के हर कोने से सैलानी पहुंचते हैं। इस शहर की हरियाली भी सैलानियों को बहुत भाती है।

जालंधर शहर के आसपास में ऐसे कई खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है। इस वीकेंड आप भी इन हसीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

नालागढ़ (Nalagarh)

Nalagarh

जालंधर के पास में मौजूद किसी बेहतरीन और मनमोहक हिल स्टेशन की बात होती है, तो सबसे पहले नालागढ़ का जिक्र जरूर होता है। हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद नालागढ़ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और सुहावने मौसम के लिए काफी लोकप्रिय डेस्टिनेशन माना जाता है।

नालागढ़ में घूमने के लिए सिर्फ जालंधर शहर से ही नहीं, बल्कि पंजाब के हर शहर से घूमने के लिए लोग पहुंचते हैं। खासकर, वीकेंड या छुट्टियों में कई लोग इस खूबसूरत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने पहुंचते हैं। यहां आप हसीन पहाड़ों में घूमने के साथ-साथ नालागढ़ फोर्ट, रामगढ़ किला और गोबिंद सागर झील जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-जालंधर से नालागढ़ की दूरी 125 किमी है। 

इसे भी पढ़ें: भीड़-भाड़ से रहना है दूर तो 15 अगस्त को इन जगहों पर न करें घूमने की प्लानिंग

परवाणू (Parwanoo)

Parwanoo

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद परवाणू एक छोटा शहर होने के साथ-साथ एक मनमोहक हिल स्टेशन भी है। शिमला जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग 5 पर स्थित परवाणू किसी भी मौसम में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।

छोटे-बड़े पहाड़, हर तरफ हरियाली और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ परवाणू की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। जुलाई-अगस्त के महीन में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि हर तरफ रिमझिम बारिश होती रहती है। परवाणू में आप टिम्बर ट्रेल, फलों के बाग़, गुरुद्वारा नाडा साहिब और पिंजौर गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-जालंधर से परवाणू की दूरी 167 किमी है। 

धर्मशाला (Dharamshala)

Dharamshala

हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन की बात होती है तो धर्मशाला का नाम जरूर लिया जाता है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद धर्मशाला सबसे अधिक घूमे जाने वाले शहरों में से एक है।

धर्मशाला अपनी हसीन जगहों के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। सर्दी-गर्मी या रिमझिम बारिश के समय भी हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी घूमने पहुंचते हैं। धर्मशाला में आप युद्ध स्मारक, त्रियुंड, भाग्सू फॉल्स, नामग्याल मठ और डल झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (अमृतसर के पास हिल स्टेशन)

  • दूरी-जालंधर से धर्मशाला की दूरी 196 किमी है। 

 

पालमपुर (Palampur)

Palampur

पालमपुर हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में मौजूद एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। अपनी हसीन वादियों के रूप में लोकप्रिय यह स्थान देशी और विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत झील-झरने और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अगस्त के महीन में यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। पालमपुर में आप करेरी झील, ब्रजेश्वरी मंदिर, धौलाधार रेंज और ज्वालाजी मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-जालंधर से पालमपुर की दूरी 174 किमी है। 

इसे भी पढ़ें: क्या सच में शिमला की बड़ोग सुरंग में आज भी है भूतों का साया?

 

कसौली (Kasauli)  

Kasauli

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद कसौली एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह एक ऐसा पर्यटक स्थल है, जहां हर कोई घूमने जाना चाहेगा।

कसौली प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है, क्योंकि यहां हर तरफ हरियाली और अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। कसौली में मौजूद टिम्बर ट्रेल, गिल्बर्ट नेचर ट्रेल, सनसेट पॉइंट और मंकी पॉइंट जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और यादगार फोटोग्राफी का भी कर सकते हैं।

  • दूरी- जालंधर से कसौली की दूरी 189 किमी है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।