भीड़-भाड़ से रहना है दूर तो 15 अगस्त को इन जगहों पर न करें घूमने की प्लानिंग

Overcrowded Places to avoid on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। 15 अगस्त के दिन भीड़-भाड़ से बचना चाहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने न पहुंचें।

 

overcrowded places to avoid on  august or independence day

Over Crowded Places 15 August Or Independence Day: सन् 1947 में हिंदुस्तान को आजादी मिलने के बाद हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

15 अगस्त के दिन हर भारतीय उन जांबाज शहीद जवानों और हस्तियों को याद करता है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी। इस खास मौके पर कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए भी पहुंचते हैं।

15 अगस्त के दिन भारत की कुछ जगहों पर इतनी भीड़ मौजूद रहती हैं कि घूमने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने जाने से आपको भी बचना चाहिए।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie UK

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद होने के चलते यहां हर समय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

15 अगस्त के दिन मसूरी में पर्यटकों की काफी भीड़ मौजूद रहती है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग हर होटल, स्टे रूम और धर्मशाला पर्यटकों की वजह से पैक रहता है। ऐसे में अगर आप 15 अगस्त के दिन मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:Independence Day के मौके पर गुजरात की इन बेहतरीन जगहों पर आजादी का जश्न मनाएं

शिमला (Shimla)

Shimla himachal

शिमला हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। सर्दी-गर्मी या बरसात के मौसम में भी शिमला में पर्यटकों की काफी भीड़ मौजूद रहती रहती हैं।

गांधी चौक से लेकर मॉल रोड और टावर क्लॉक तक काफी भारी संख्या में पर्यटक मौजूद रहते हैं। 15 अगस्त के एक सप्ताह पहले से ही शिमला का लगभग हर होटल, गेस्ट रूम या धर्मशाला पैक हो जाता है। स्वतंत्रता दिवस के चलते कई चीजों की कीमत भी काफी अधिक बढ़ जाती है। कई बार दिल्ली-चंडीगढ़-शिमला की सड़के पर्यटकों की वजह से जाम हो जाती हैं।

नैनीताल (Nainital)

Nainital in uk

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल एक ऐसी जगह है, जहां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोग कुछ अधिक संख्या में ही घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि कुछ विशेष मौकों पर विदेशी सैलानी भी घूमने पहुंचते रहते हैं।

15 अगस्त के दिन भी नैनीताल में घूमने के लिए काफी भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नैनी झील से लेकर मॉल रोड तक सैलानियों से भरा रहता है। कई बार पर्यटकों को पैदल चलने की भी जगह नहीं मिलती है। ऐसे में 15 को परिवार के साथ यहां जाने से आपको बचना चाहिए।

इंडिया गेट (India Gate)

India Gate

राजधानी दिल्ली में स्थित इंडिया गेट पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक इमारत होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। आम दिनों में इंडिया गेट के आसपास हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

15 अगस्त के दिन भी इंडिया गेट के आसपास काफी अधिक संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इंडिया गेट के पास में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल भी देखने और घूमने के लिए पर्यटक काफी अधिक संख्या में पहुंचते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पैदल चलने की भी जगह नहीं होती है। दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला आदि जगहों पर भी काफी भीड़ मौजूद रहती है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली को मिला दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय का तोहफा, जानें क्या-क्या होगा खास

अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border)

Attari Wagah Border

अमृतसर में मौजूद अटारी-वाघा बॉर्डर एक ऐसी जगह है, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है, लेकिन 15 अगस्त या 26 जनवरी के मौके पर यहां जिस तरह भीड़ मौजूद रहती है उसे देखकर कोई भी कुछ देर के लिए डर जाएगा।

15 अगस्त के खास मौके पर हजारों पर्यटक सुबह से पहुंचने लगते हैं। जब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर परेड होती है तो हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कई बार यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। इसी तरह अमृतसर में मौजूद जलियांवाला बाग में भी भीड़ मौजूद रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP