Places To Visit In Gujarat On Independence Day: सन् 1947 में आजादी मिलने के बाद हर वर्ष हिंदुस्तान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी।
15 अगस्त साल का एक ऐसा दिन है जब देश के अलग-अलग गांव, शहर और राज्यों में उन जांबाज शहीदों और हस्तियों को याद किया जाता है, जिन्हें हिंदुस्तान को आजादी दिलवाने में अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी।
स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी खुलकर आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं, तो फिर गुजरात की इन शानदार जगहों पर दोस्त, परिवार और पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram)
अगर आप गुजरात में किसी बेहतरीन जगह आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं तो फिर सबसे पहले आपको अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम पहुंचना चाहिए। साबरमती नदी से लगभग 4 मील की दूरी पर मौजूद यह एक ऐतिहासिक जगह है।
साबरमती आश्रम में ही महात्मा गांधी ने साल 1917 से लेकर 1930 तक का समय व्यतीत किया था। इसी आश्रम में गांधी जी ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया था। आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन इस आश्रम को भव्य तरीके से सजाया जाता है और हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने पहुंचते हैं। यहां आप गांधी जी से जुड़ी कई चीजों से रूबरू हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:15 अगस्त की छुट्टियों में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर घूमने पहुंचें
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity)
गुजरात में 15 अगस्त के खास मौके पर आजादी का जश्न मनाने के लिए और घूमने के लिए इससे बेहतरीन कोई जगह नहीं। दुनिया भर में सबसे बड़ी प्रतिमा के रूप में विख्यात स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई को समर्पित है।
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भव्य तरीके से सजाया जाता है। शाम के समय जब लेजर लाइट्स जलती है, तो आसपास का नजारा देखकर दिल खुशी से झूम उठता है। 15 अगस्त के खास मौके यहां कई प्रोग्राम भी आयोजित होता है। यहां आप सरदार सरोवर डैम, फूलों की घाटी और कैक्टस गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
रन ऑफ कच्छ (Rann Of Kutch)
गुजरात में आजादी का जश्न मनाने के लिए रन ऑफ कच्छ सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बन यह रेगिस्तान देशी और विदेशी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है।
15 अगस्त के खास मौके जब आप यहां घूमने जाएंगे तो इसकी खूबसूरती देखकर चंद मिनटों में आकर्षित हो जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां हजारों लोग घूमने पहुंचते हैं। स्वतंत्रता दिवस रन ऑफ कच्छ कई बेहतरीन कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। यहां आप दोस्त, परिवार या पार्टनर संग ऊंट सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
पाटन (Patan)
पाटन गुजरात का एक प्रमुख शहर होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल भी है। यह 'रानी की वाव' (रानी की बावड़ी) के लिए दुनिया भर में फेमस है। रानी की वाव को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल किया गया है।
कहा जाता है कि मध्ययुगीन काल में पाटन लगभग 600 वर्षों से अधिक तक राज्य की राजधानी रहा है। ऐतिहासिक स्थल होने के चलते पाटन में समय-समय पर हजारों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। 12 अगस्त या 26 जनवरी जैसे खास मौके पर राज्य के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। पाटन में खान सरोवर, जैन मंदिर और सूर्य मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Independence Day के मौके पर राजस्थान की इन शानदार जगहों पर आजादी का जश्न मनाएं
गिरनार (Girnar)
अगर आप गुजरात में हरी-भारी पहाड़ियों के बीच में आजादी का जश्न मानना चाहते हैं, तो फिर आपको गिरनार पहुंच जाना चाहिए। गिरनार गुजरात का एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो नेचर लवर्स के बीच कभी फेमस माना जाता है।
15 अगस्त के खास मौके पर गिरनार में हजारों लोग घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। गिरनार मंदिर और मस्जिदों के लिए भी प्रसिद्ध स्थल माना जाता है। यहां स्थित गुजरात का उच्चतम बिंदु माउंट गिरनार घूमने का एक अलग ही मजा है। यहां आप ट्रेकिंग और शानदार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।(दिल्ली को दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय का तोहफा)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@twitter)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों