शादी के बाद हनीमून हर जोड़े के लिए बहुत खास होता है। आजकल लोगों का हनीमून के लिए विदेश में लंदन, सिडनी, बैंकॉक जैसी जगहों पर जाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। लेकिन ये जगहें बहुत महंगी हैं, इसलिए हर कोई यहां नहीं जा पाता। लेकिन अगर आपका बजट कम है, तो क्या हुआ? आप देश में रहकर ही विदेश जैसा अहसास ले सकते हैं।
कम बजट में हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बेस्ट हैं। खास बात ये है कि ये जगहें आपके बजट में फिट बैठेंगी।
मात्र 10 हजार में आप माउंट अबू घूम सकते हैं। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि ना यहां ट्रैवल का अधिक खर्चा आएगा और न ही रहने का खर्चा। यहां आपको 1000 से 1500 रुपये के बीच होटल आसानी से मिल जाएंगे। इसके सिवा घूमने के लिए 500 रुपये में रेंट पर एक दिन के लिए स्कूटी भी मिल जाएगी। (मात्र 3000 में यहां घूमने का बनाएं प्लान)
साथ ही, आप कहीं से भी ट्रैवल कर रहें, तो आपको ट्रेन से ही यहां आने का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि स्लीपर कोच में आपको 500 रुपये तक टिकट मिल जाएगी। इस तरह दो लोगों का आने-जाने का खर्चा मात्र 2000 रुपये आएगा। होटल में रहने का खर्चा 2 दिन का 2500 रुपये तक आएगा। इसके बाद आप 500 रुपये का स्कूटी में पेट्रोल भरवाएं और पूरा माउंट अबू घूमें।
इसे भी पढ़ें- बाली ट्रिप का बजट है सिर्फ 20 हजार रुपये, इस तरह करें सस्ते में हनीमून की प्लानिंग
अगर बजट कम है और बर्फ देखना चाहते हैं, राजस्थान के किशनगढ़ घूमने का प्लान बनाएं। यहां आप एक साथ दो जगह घूम सकते हैं। दरअसल, किशनगढ़ से पुष्कर बस एक घंटे की दूरी पर है। यहां आप सरोवर घूमने जा सकते हैं। किशनगढ़ में आप सफेद संगमरमर से बने डंपिंग यार्ड में घूमने का प्लान बना सकते हैं। (मात्र 5000 में दोस्तों के साथ बनाएं ट्रैकिंग का प्लान)
यहां एंट्री के लिए कोई फीस नहीं है। सबसे खास बात यह है कि आपको ऐसा लगेगा जैसे आप मालदीव में आ गए हैं। चारों तरफ चमकता संगमरमर का चूना बिल्कुल बर्फ जैसा अहसास देता है। यहां होटल आपको 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। 500 से 600 रुपये में आपको स्कूटी भी रेंट पर मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Himachal Travel: हिमाचल की हसीन वादियों में छिपा यह गांव किसी जन्नत से कम नहीं, जल्दी प्लान बनाएं
अगर 10 हजार में ट्रिप प्लान करना है, तो आप अपने पार्टनर के साथ जयपुर जा सकते हैं। यहां तक के लिए आपको कई ट्रेन मिलेगी, जिसका टिकट प्राइस मात्र 300 से 400 रुपये होगा। आप स्कूटी पर पूरा जयपुर घूमें।
यह ट्रिप वाकई यादगार हो जाएगी। 10 हजार में इतना शानदार हनीमून मनाने के बाद आपको अहसास होगा कि कम बजट में भी भारत के टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमा जा सकता है। आपको यहां 1000 रुपये में कई होटल मिल जाएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।