herzindagi
budget honeymoon place from haryana

हनीमून के लिए हरियाणा से बना रहे सस्ता ट्रिप प्लान, तो बेस्ट हैं भारत की ये 3 जगहें

हरियाणा से हनीमून पर कहीं कम बजट में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको 400 से 500 किमी की दूरी पर स्थित फेमस जगहों पर जाना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 11:55 IST

शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान तो आप भी बना रहे होंगे। लेकिन बजट की वजह से आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कहां जाया जाए। कम बजट में हनीमून प्लान करना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि इसमें आपको ट्रैवल के खर्चे के साथ-साथ घूमना, खाना-पीना और होटल का खर्चा भी देखना होता है।

इसलिए आप चाहे कितना भी कम बजट में ट्रिप प्लान करें, लेकिन यह 20 हजार से ऊपर ही चला जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपका खर्चा भी कम आएगा और नजारे भी सुंदर होंगे। 

हिमाचल प्रदेश में इन जगहों पर जाएं

honeymoon places

हरियाणा वालों के लिए हिमाचल ट्रिप सस्ता पड़ सकता है। क्योंकि इसकी दूरी करीब 367 किमी है। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां आप कभी भी चले जाएं, मौसम और नजारा आपका दिल जीत लेगा। 

  • इन बातों का रखें ध्यान- माचल प्रदेश में ट्रिप प्लान करते हुए आप ध्यान रखें कि यहां कैब बुक न करें। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि थोड़ी सी दूरी के लिए ही यहां कैब वाले 500 रुपये ले लेते हैं। 
  • अगर आप स्कूटी या बाइक चलाना जानते हैं और पहाड़ों पर चला सकते हैं, तो यहां जाकर बाइक रैंट पर ले लें। 
  • वैसे भी पहाड़ों के सुंदर नजारों का मजा खुली बाइक पर ही आता है। (पार्टनर के संग जनवरी में इन हसीन जगहों पर पहुंचें)
  • यहां हरियाणा से आप अगर AC  बस में आते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 800 से 1000 रुपये देने होंगे। 
  • सरकारी बस के लिए आपको 300 से 400 रुपये देने होंगे। 
  • हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जगह- हरियाणा से आपको धर्मशाला, कसोल, सोलन, डलहौजी और शिमला जैसी जगहों पर हनीमून का प्लान बनाना चाहिए। 
  • कम बजट में घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है। 
  • हिमाचल प्रदेश में घूमने का कुल खर्चा आपको 15 हजार रुपये तक आएगा। 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली वाले मात्र 5000 में घूम सकते हैं ये खास जगह, बस फॉलो करें ये टिप्स

 

राजस्थान 

travel plan

  • कम बजट में हनीमून ट्रिप प्लान करने के लिए आप राजस्थान भी जा सकते हैं। अगर आप पहाड़ी जगहों पर नहीं जाना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। यहां आप ट्रेन और बस दोनों जगह से आ सकते हैं। 
  • ध्यान रखें कि यहां भी आप घूमने के लिए बाइक या स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं। (राजस्थान के सबसे खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन)
  • यहां पर घूमने के लिए भी दो लोगों का कुल खर्चा 15 हजार रुपये तक आएगा। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि आपको हरियाणा से ट्रेन टिकट 300 से 400 रुपये में मिल जाएगी। 
  • होटल आपको 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- Hotel Secrets: 5 और 7 स्टार होटल में 1500 रुपये में रह सकते हैं आप, जानें कैसे

लोनावला 

budget honeymoon places

हरियाणा से आप लोनावला जाने का भी प्लान बना सकते हैं। लेकिन यहां दो लोगों के साथ घूमने पर कुल खर्चा 15 हजार से 20 हजार रुपये तक आएगा। दरअसल, हरियाणा से लोनावला की दूरी 1,528.9 किमी है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।