किसी को समुद्र तट यानी बीचेज बहुत पसंद होते हैं, तो किसी को ऐतिहासिक स्थल। ऐसे में फैमिली, दोस्त और पार्टनर में अनबन हो जाती है। जरा सोचिए, अगर इन दोनों का संगम देखने को मिल जाए तो कितना मजा आएगा। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं उन किलों की, जो समुद्र के किनारे स्थित हैं। यहां से आप भारत के गौरवशाली इतिहास के अनुभव के साथ ही समुद्र के खूबसूरत नजारों का भी आनंद ले सकते हैं, तो देर किस बात की आइए जानें भारत के उन किलों के बारे में-
महाराष्ट्र के तटीय गांव मुरुद के समीप स्थित यह किला काफी पुराना है। इस किले की ऐतिहासिक गाथा, सुंदरता और यहां के मनोरम दृश्य लोगों को बर्बस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह एक अंडाकार आकार का द्वीप है, जहां से आप अरब सागर की विशालता का लुत्फ उठा सकते हैं। इस किले का गौरवशाली अतीत रहा है और इसका एक दरवाजा, जिसका नाम 'दरिया दरवाजा' है, वह समुद्र की ओर खुलता है। चारों ओर से पानी से घिरा होने के कारण इसे 'आईलैंड फोर्ट' भी कहा जाता है। इसकी खूबसूरती देखने लायक है। अगर कभी महाराष्ट्र घूमने का मौका मिले तो इस ऐतिहासिक किले को देखने जरूर जाएं।
17वीं सदी में निर्मित अगुआड़ा किला पुर्तगाली वास्तुकला पर आधारित है। इस किले से आप अरब सागर और मांडवी नदी के खूबसूरत संगम को देख सकते हैं। यह साउथ गोवा के कैंडोलिम बीच पर बना हुआ है। इस किले में बॉलीवुड की मूवी 'दिल चाहता है' की शूटिंग भी की गई थी। यह किला गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर गोवा घूमने का मौका मिले तो इस किले की सुंदरता और अरब सागर की झलक देखना न भूलें।
ये भी पढ़ें-भारत में स्थित हैं कई रहस्यमयी फोर्ट्स, हर किले की है अपनी एक अलग कहानी
दीव किला एक विशाल किला है, जिसका निर्माण पुर्तगालियों ने करवाया था। इस किले की बनावट देखकर आप पुर्तगाली वास्तुकला का अनुभव कर सकते हैं। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस किले को बनाया गया था। यहां से आप प्रशांत महासागर के विशाल रूप को देख सकते हैं। इसकी खूबसूरती और यहां का नजारा देखने एक बार जरूर जाएं।
ये भी पढ़ें-शहर की खूबसूरती को बखूबी बयां करते हैं ये 5 राजस्थानी किले, आप भी जानें
प्रकृति की गोद में स्थित इस किले से आप अरब सागर के शानदार नजारे का मजा ले सकते हैं। यह केरल में स्थित सबसे बड़े किलों में से एक है। यहां से आप सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्यों का भी आनंद ले सकते हैं। इस किले को आप ए आर रहमान के क्लासिक गाने 'तू ही रे' में भी देख सकते हैं। इस गाने की शूटिंग यहीं पर हुई थी। समुद्र से घिरा यह किला बेहद आकर्षक है। यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। एक बार इस किले को देखने जरूर जाएं।
ये हैं भारत के कुछ सबसे आश्चर्यजनक समुद्री किले, जहां से आप ऐतिहासिक सुंदरता के साथ प्राकृतिक नजारे का भी दीदार कर सकते हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक व शेयर जरूर करें। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।