महिलाओं को जब मौका मिलता है तो वे अपनी मनपसंद जगहों पर घूमने के लिए निकल पड़ती हैं। नई-नई जगहों पर घूमने से ना सिर्फ खुद को रिलैक्स करने का मौका मिलता है, बल्कि कई नए एक्सपीरियंस का भी मौका मिलता है। अगर बात विदेश घूमने की हो तो मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। विदेशों के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स में से एक है लॉस एंजिलिस। इसे अमीरों और फेमस लोगों का शहर कहा जाता है। यह शहर अपने खूबसूरत बीच, बार्स और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है। यहां घूमने के दौरान खूबसूरत नजारों की तस्वीरें आप अपने इंस्टाग्राम पर भी सजा सकती हैं। अगर आपकी विश लिस्ट में लॉस एंजिलिस भी है, तो आपको यहां की इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: सोलो ट्रेवल में अपनी सेफ्टी से जुड़ी इन 10 अहम बातों का रखें ध्यान
View this post on Instagram
यह 5 स्टार लग्जरी होटल हॉलीवुड के खूबसूरत इतिहास की कहानी बयां करता है। पिंक पैलेस के नाम से मशहूर इस होटल के बाहर का नजारा दिल को छू लेने वाला है। यहां दूर-दूर तक ताड़ के पेड़ लगे हैं, जो हवाएं चलने पर मौसम को और भी ज्यादा खुशनुमा बना देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन हैशटैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन और अपने भीतर जगाइए ट्रैवलिंग का रोमांच
अगर आपको आसमान में चमकते सितारे आकर्षित करते हैं और आप ऐसी ही दुनिया में पहुंचने का ख्वाब देखती हैं तो आपको ब्रॉड म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए। यहां आपको ढेर सारी लाइट्स की रोशनी में अपनी तस्वीर खिंचाने का मौका मिलता है, जो आपके लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।
अगर आपको मेले में घूमने का शौक है तो आप किराए पर साइकिल लेकर इस खूबसूरत जगह का रुख कर सकती हैं। यहां साइकिल पर सैर करते हुए आसपास की लाइट्स को देखना, मजेदार गेम्स में हिस्सा लेना, डूबते हुए सूरज को देखना और बड़े-बड़े झूलों पर झूलने में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट होता है।
लॉस एंजिलिस का काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट को शहर का प्रतीक के तौर पर बनाया गया है। यहां 202 कास्ट आयरन के लैंप लगे हैं, ये लाइट्स कभी लॉज एंजिलिस की सड़कों को रोशन करती थीं। यहां का अद्भुत नजारा देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा। रात में इन लैंप्स की रोशनी पूरे माहौल को खुशनुमा बना देती है। रात 10 बजे ये लाइट्स जल जाती हैं और इस समय में अगर आप यहां पर मौजूद हों तो इस नजारे को आप अपने कैमरे में कैद कर सकती हैं।
View this post on Instagram
वैसे तो इस शहर में कई ऐसे बैक ड्रॉप हैं, जहां पर आप अपनी सुंदर तस्वीरें क्लिक कर सकती हैं, लेकिन पॉल स्मिथ की लाइट पिंक कलर की वॉल खासतौर पर फेमस है। लेकिन यहां जाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि यहां प्रोफेशनल कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में आप यहां अपने स्मार्टफोन से ही सेल्फी क्लिक कर सकती हैं।
View this post on Instagram
लॉस एंजिलिस से दो घंटे की दूरी पर है ये सैन गैबरील पहाड़ियों पर बना पुल, जहां सैलानी चढ़ाई करने के लिए आना पसंद करते हैं। San Gabriel नदी के किनारे स्थित इस पर जाने के लिए आपको 10 मील का लंबा सफर करना पड़ता है, ऐसे में आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी पड़ सकती है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो आप यहां बंजी जंपिंग भी ट्राई कर सकती हैं।
View this post on Instagram
हॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में यह बैकड्रॉप दिखाया जाता है और यहां पहुंचना अपने आप में एक अनूठा अहसास है। सेंटा मोनिका के पहाड़ों पर 45 फुट ऊंचे सफेद अक्षरों से लिखे हॉलीवुड का बैकग्राउंड बहुत क्लासी लुक देता है। हालांकि यहां सही तरीके से तस्वीर क्लिक करने के लिए भी आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।