नोएडा के ये हैंगआउट डेस्टिनेशन रात में लगते हैं बेहद खूबसूरत, एक बार आप भी जरूर जाएं

अगर आप नोएडा में कुछ बेहतरीन फन प्लेसेस की तलाश में हैं, तो एक अलग एक्सपीरियंस पाने के लिए इन जगहों पर जा सकते हैं। आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि आप नोएडा की किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 
hangout destinations in noida

चाहे खाने-पीने की बात हो या फिर घूमने फिरने की.....नोएडा हमारी लिस्ट में हमेशा से ही ऊपर रहता है। यह एक ऐसी जगह है जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं और नोएडा की नाइट-लाइफ को एंजॉय करते हैं। जी हां, यहां कई ऐसे वीकेंड स्पॉट्स मौजूद हैं, जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर डांसिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आप भी इस वीकेंड पार्टी या फिर दोस्तों के साथ नाइटलाइफ एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें। तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, जहां आप अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Noida best places

थियोस

कैफे कम बेकरी का सबसे अच्छा और शानदार उदाहरण थियोस है। शेक, डेसर्ट, कॉफ़ी, क्रेप्स, पिज्जा और यहां तक कि मैक्सिकन यमीज थियोस को फूडीज के बीच स्पेशल बनाते हैं। अगर आप अपने दोस्तों के साथ यहां आते हैं, तो कॉफी पीने के साथ-साथ, ब्लूबेरी चीज केक, मैक्रून्स, थाई क्रिस्पी चिकन और कोल्ड कॉफी जरूर ट्राई करें।

कहा जाता है कि यहां के बेकरी के तमाम आइटम्स भी बहुत टेस्टी होते हैं, अगर आप अपने दोस्त के साथ खूबसूरत लम्हें बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपको बहुत पसंद आएगी।

पता- थियोस-एचपी पेट्रोल पंप के पास, डायनेमिक हाउस, मेन दादरी रोड, सेक्टर 41

इसे जरूर पढ़ें-पार्टनर के साथ गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए ये हैं परफेक्ट रोमांटिक प्लेसेस

द पटियाला किचन

best places to visit noida in hindi

अगर आप अपनी फैमिली के साथ खाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप द पटियाला किचन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। क्योंकि ये एक फैमिली फूड पॉइंट है, जहां आपको पंजाबी खाने से लेकर इंडियन खाना आसानी से मिल जाएगा। साथ ही, आपको यहां हर कीमत में सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा खाने की थाली आसानी से मिल जाएगी।

अगर आप सादा खाना पसंद करते हैं, तो वो भी यहां आपको मिल जाएगा। हालांकि, यह जगह हैंगआउट करने के लिए एकदम बेस्ट है, कहा जाता है कि रात में यहां महफिल जमती है जहां आपको बहुत ही मजा आएगा।

पता- धरम पैलेस मॉल, के ब्लॉक, सेक्टर 18, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301

स्पेज़िया बिस्ट्रो

best places to visit in noida

अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है। यहां आप सुपर अंदाज में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं या फिर आपको नोएडा में किसी और स्थान नहीं, बल्कि सबसे पहले स्पेज़िया बिस्ट्रो पहुंच जाना चाहिए। आपको बता दें कि यह पूरे नोएडा में रोमांटिक नाइट के लिए फेमस है।

इसे जरूर पढ़ें-नोएडा की इन हसीन जगहों पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने आप भी जरूर पहुंचें

आपको बता दें कि यहां का इंटीरियर आपकी ख़ुशी में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। सिर्फ इंटीरियर ही नहीं बल्कि यहां लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद हर किसी को यहां स्थान जाने की सलाह देंगे।

पता- जीटी 01/02 दूसरी मंजिल, सेक्टर 104, नोएडा- 201301

यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP