herzindagi
zeenat Aman Life Story

Zeenat Aman Birthday: अमिताभ बच्चन की इस हरकत की वजह से जीनत अमान को सुननी पड़ी थीं खूब बातें, एक्ट्रेस ने बताया किस्सा

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जीनत अमान आज अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। जीनत अमान ने 70 के दशक में अपने बेबाक किरदारों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा था। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार अमिताभ बच्चन की वजह से सेट पर जीनत अमान को डायरेक्टर से खरी-खोटी सुननी पड़ गई थी।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 12:35 IST

Zeenat Amant Birthday Special Story: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के कई अनकहे किस्से साझा किए हैं। इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों को न सिर्फ वह अपने बारे में बल्कि अपने फिल्म करियर के बारे में रोचक बातें बताई हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में भी खुलकर बात करती रहती हैं। आज बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा जीनत अमान अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं।

जीनत अमान जितनी सफल अभिनेत्री रहीं, निजी जिंदगी में उतना ही संघर्ष किया। उन्होंने दो शादियां की, लेकिन दोनों ही रिश्ते नाकाम रहे। इस लेख में आज हम आपको जीनत अमान के करियर से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जीनत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

अमिताभ की वजह से पड़ी थी जीनत अमान को डांट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन पर जीनत अमान ने उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी वो शूटिंग पर देरी से नहीं पहुंचे हैं, लेकिन एक दिन वो शूटिंग पर लेट पहुंचे, जिसकी वजह से मुझे डांट पड़ गई था। किस्सा शेयर करते हुए हालांकि उन्होंने ना ही फिल्म का नाम, ना डायरेक्टर और ना ही इससे जुड़े किसी जानकारी के बारे में बताया।

उन्होंने सीधा लिखा कि एक बार सुबह की शिफ्ट में अमित जी सेट पर लेट पहुंचे थे। वहीं मैं टाइम से शूटिंग पर पहुंच गई थी। लगभग 45 मिनट के बाद मुझे बताया गया कि अमित जी सेट पर पहुंच गए। उसके बाद मैं मेकअप रूम से सेट पर पहुंची और डायरेक्टर को लगा कि शूट मेरी वजह से लेट हुआ है। उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे मुझे सबके सामने डांट लगा दी।

इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स सीरीज 'रॉयल्स' में जीनत अमान संग नजर आएंगे बॉलीवुड के ये सितारे

सफल करियर के बाद भी पर्सनल लाइफ रही बेहद संघर्ष भरी

संजय खान से रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने साल 1985 में मजहर खान से शादी की थी। यह शादी उनके लिए कई चुनौतियों से भरी रही। मजहर खान के साथ उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, फिर भी उन्होंने अपने दोनों बेटों के लिए 12 साल तक इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की। बता दें, जीनत अमान अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने करियर के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में किन-किन चुनौतियां को सामना करना पड़ा। इसके बारे में वह अपने संघर्षों के बारे में बताती हैं।

71 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर डेब्यू करके सभी को चौंका दिया था। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनके बच्चों ने उन्हें सोशल मीडिया पर आने के लिए प्रोत्साहित किया था। जीनत ने कहा, "मुझे इंस्टाग्राम पर आने का कोई खास इरादा नहीं था। लेकिन मेरे बच्चों को पता है कि मुझे लिखना बहुत पसंद है, इसलिए उन्होंने मुझे सोशल मीडिया हैंडल बनाने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गोंद से चिपकाया टिश्यू पेपर, साइनिंग अमाउंट में मिली सोने की गिन्नियां...जीनत अमान ने सुनाया सत्यम शिवम सुंदरम से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।