The Royles Series:70 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जादू से लोगों के दिलों पर राज करने वाली जीनत अमान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। लंबे अरसे के बाद उन्होंने वेब सीरीज शोस्टॉपर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग सीरीज रॉयल्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर द रॉयल्स कास्ट के बारे में बताया है। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में।
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली है सीरीज 'द रॉयल्स'
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज 'द रॉयल्स' जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। इसमें बॉलीवुड जगत के कई सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने के लिए इस सीरीज में ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, जीनत अमान, विशाल समथ, काव्या त्रेहन और चंकी पांडे जैसे कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।
'द रॉयल्स' सीरीज से भूमि पटनेकर कर रही डेब्यू
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा में शुमार हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आईं थी। वहीं अब वह OTT की दुनिया में नेटफ्लिक्स की रोमांटिक-ड्रामा सीरीज 'रॉयल्स' में नजर आएंगी। इस फिल्म में फैंस को भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर के बीच लव केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। वही साझी तंवर ईशान की मां का किरदार निभाती हुई दिखेंगी।
इस सीरीज में एक्टर की मां का किरदार निभाने के साझी तंवर से पहले मल्लिका शेरावत को सेलेक्ट किया गया था। इस सीरीज की कहानी को नेहा वीणा शर्मा ने लिखा और इसका निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर आस्थाना ने किया है।
इसे भी पढ़ें-रॉयल हाउस से कम नहीं हैं सोनम कपूर का मुंबई वाला बंगला, तस्वीरें देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Netflix, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों