XXX मूवी सीरीज में एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्में हैं। ज्यादातर लोग सिर्फ इस सीरीज की फिल्म XXX: Return of Xander Cage के बारे में ही जानते थे क्योंकि यह दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी और इसी वजह से इसे इंडिया में भी काफी हाइप मिला था। दीपिका और विन की ऑफस्क्रीन व ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। लेकिन आपको बता दें कि XXX Movie Series में और भी कई फिल्में हैं। इस सीरीज में XXX(2002), XXX: State Of The Union(2005), The Final Chapter: The Death Of Xander Cage’(2005) और XXX: Return of Xander Cage(2017) शामिल हैं। इस सीरीज के अगले पार्ट के आने को लेकर भी काफी चर्चाएं थीं। फिल्म की स्टार कास्ट में दीपिका-विन के अलावा भी कई लोग शामिल थे। चलिए, आपको बताते हैं XXX सीरीज की लीड स्टार कास्ट का नेटवर्थ।
विन डीजल ने Xander Cage में लीड रोल प्ले किया था। फ्रेंचाइज के पहले भाग में, उनका किरदार एडवेंचर लविंग, स्टंटमैन और एथलीट का था जिसे नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के लिए जासूस बनने को मजबूर किया जाता है। विन के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 225 मिलियन डॉलर यानी 18,76,54,91,625 रुपये है।
दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में सिर्फ यही एक फिल्म की है। लेकिन, बॉलीवुड में वह एक से बढ़कर कई हिट फिल्में दे चुकी हैं और सालों से अपनी जगह बनाई हुई हैं। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है। वह बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। XXX: Return of Xander Cage के बाद इस तरह की खबरें भी सामने आई थीं कि दीपिका फिल्म के अगले पार्ट का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, बाद में इन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं मिली।
कैनेडियन-बलगेरियन एक्ट्रेस नीना डोबरेट भी इस सीरीज का हिस्सा थीं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान उनकी टीवी सीरीज, 'द वैमपायर डायरीज' के जरिए मिली थी। उन्होंने XXX सीरीज में बेकी क्लेरिडज का रोल प्ले किया था। उनकी नेटवर्थ लगभग 11 मिलियन डॉलर है।
यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के अगले पार्ट में दीपिका पादुकोण की वापसी पर जब डायरेक्टर ने कही थी यह बात
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह भी पढ़ें- XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।