XXX: Return of Xander Cage के अगले पार्ट में दीपिका पादुकोण की वापसी पर जब डायरेक्टर ने कही थी यह बात

दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म XXX काफी सुर्खियों में रही थी। XXX सीरीज के अगले पार्ट में दीपिका की वापसी को लेकर, फिल्म के डायरेक्टर ने एक वक्त पर बड़ा स्टेटमेंट दिया था।

xxx deepika padukone movie series   Copy

एक्शन मूवीज के शौकीन लोगों के लिए, दीपिका-विन की हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage काफी खास थी। यह दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म की रिलीज के वक्त, दीपिका-विन की केमिस्ट्री, दोनों के बोल्ड सीन्स और बेबाक इंटरव्यूज ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। फिल्म के अगले पार्ट को लेकर भी काफी चर्चे थे। जी हां, XXX सीरीज के कुछ पार्ट्स पहले रिलीज हो चुके हैं और XXX: Return of Xander Cage के बाद भी इसके आगे के पार्ट्स और उनमें दीपिका की मौजूदगी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। फिल्म के डायरेक्टर ने भी अगले पार्ट में दीपिका के होने को लेकर, एक बड़ा स्टेटमेंट दिया था। चलिए, आपको बताते हैं कि क्या बॉलीवुड की लेडी सिंघम, XXX सीरीज के आने वाले पार्ट्स का हिस्सा बनेंगी या नहीं?

क्या XXX सीरीज के अगले पार्ट में होंगी दीपिका पादुकोण?

xxx movies series on ott

XXX: Return of Xander Cage दीपिका के करियर की चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म को डीजे कारसो ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में दीपिका और विन की शानदार केमिस्ट्री को देखकर, फिल्म के अगले सीजन में दीपिका की मौजूदगी को लेकर कयास लगने 2017 से ही शुरू हो गए थे। XXX मूवी के रिलीज होने के बाद, फिल्म के डायरेक्टर ने एक ट्वीट में कहा था कि वह XXX4 का एंड एक बॉलीवुड गाने के साथ करना चाहते हैं और इसमें वह दीपिका पादुकोण को डांस करवाना चाहते हैं। उन्होंने फैंस से सुझाव भी मांगा था कि क्या वह दीपिका को लुंगी डास करते हुए देखना चाहेंगे या कुछ और? इसके बाद, फैंस इस बात को कंफर्म मानने लगे थे कि दीपिका XXX4 का हिस्सा बनेंगी।

जब दीपिका ने विन के साथ किया था लुंगी डांस

deepika vin lungi dance

दरअसल, 2017 में जब विन डीजल XXX: Return of Xander Cage के प्रमोशन के लिए भारत आए थे, तो दीपिका पादुकोण और विन डीजल ने दीपिका की फिल्म के गाने 'लुंगी डांस' पर जमकर कदम थिरकाए थे। दोनों का यह डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था।

XXX एक्ट्रेस दीपिका की झोली में हैं ये फिल्में

फिलहाल दीपिका, प्रेग्नेंसी पीरियड एज्वॉय कर रही हैं। उनकी फिल्म Kalki 2898 Ad का ट्रेलर कल रिलीज हुआ है और फिल्म भी जल्दी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, दीपिका सिंघम फ्रेंचाइज की अगली फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- XXX Movie Series: दीपिका-विन की XXX: Return of Xander Cage के अलावा भी इस सीरीज में हैं कई बेहतरीन फिल्में

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP