दिलीप कुमार ने क्यों दी थी गोविंदा को फिल्में छोड़ने की सलाह? चौंका देगी वजह

एक समय ऐसा था, जब गोविंदा एक साथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं और 16 दिनों तक वो बिना सोए काम करते रहे। जब दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने गोविंदा को सलाह दी। आइए जानें पूरा किस्सा...
What is Govinda doing now

Dilip Kumar Advice Govinda To Leave Films: गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे एंटरटेनिंग एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। गोविंदा ने हीरो नंबर वन, हद कर दी आपने, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1, पार्टनर जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

गोविंदा ने 21 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। एक समय ऐसा था, जब उन्होंने एक साथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं और 16 दिनों तक वो बिना सोए काम करते रहे। जब दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने गोविंदा को सलाह दी। आइए जानें पूरा किस्सा...

सुपरस्टार रह चुके हैं गोविंदा

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

आज भले ही गोविंदा सिनेमा की दुनिया से थोड़ी दूरी बना चुके हैं, लेकिन एक समय पर वो सुपरस्टार हुआ करते थे। उनकी कॉमेडी, एक्टिंग और डांस के फैंस कायल थे। वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार बन चुके थे। एक बार अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड को नहीं चुना बल्कि इंडस्ट्री ने उन्हें चुना है।

गोविंदा ने किया था ये बड़ा खुलासा

मनीष पॉल के पॉडकास्ट में गोविंदा ने खुलासा किया था कि महज 21 साल की उम्र में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। उसी दौरान उन्होंने एक साथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं। अपने इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, 'मैं फिल्म लाइन में कहां आया। मुझे तो ये लाइन थमाई गई थी। ऊपर वाले ने ये लाइन दी और बोला भैया इसे संभालिए।'

दिलीप कुमार ने दी थी 25 फिल्में छोड़ने की सलाह

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा ने पॉडकास्ट में आगे बताया, 'श्री दिलीप कुमार साहब की मुझ पर बहुत कृपा रही। उन्होंने मुझसे कहा इनमें से 25 फिल्मों के लिए तुम मना कर दो। ये सुनते ही मैंने कहा, ''मैं पैसे खा चुका हूं, लौटाऊंगा कैसे?' इस पर दिलीप साहब ने कहा भगवान की कृपा से सब सही होगा, तुम साइनिंग अमाउंट भी वापिस कर दोगे।'

दिलीप कुमार ने रखा गोविंदा की सेहत का ख्याल

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा आगे बताते हैं कि दिलीप कुमार ने उन्हें ये फिल्में छोड़ने की सलाह क्यों दी! गोविंदा बताते हैं कि उन्हें दिलीप कुमार ने 25 फिल्में छोड़ने की सलाह इसलिए दी थी क्योंकि वो लगातार काम कर रहे थे और इसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ रहा था। वो सेट पर बीमार पड़ने लगे थे।

ये भी पढ़ें :15 साल की लड़की से प्यार कर बैठे थे गोविंदा, खुद बताया किस्सा

उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं उस दौरान 15 दिनों तक नहीं सोया। हॉस्पिटल में एडमिट होने लगा।' गोविंदा आगे कहते हैं कि वो बीमार होने के बाद भी हास्पिटल से आकर सेट पर काम करने लगते थे और नाचते थे। बता दें गोविंदा और दिलीप कुमार ने एक साथ फिल्म 'इज्जतदार' में काम किया था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram









HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP