herzindagi
Did Dilip Kumar love Saira Banu

सायरा बानो दिलीप कुमार से नहीं करना चाहती थीं शादी, इस शख्स से करती थीं मोहब्बत

आपने दिलीप कुमार और सायरा बानो की एवरग्रीन लव स्टोरी तो सुनी ही होगी लेकिन क्या आपको सायरा बानो की पहली लव स्टोरी के बारे में पता है। अगर नहीं तो हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-05-23, 11:25 IST

एक जमाने में दिलीप कुमार और सायरा बानो की एवरग्रीन लव काफी चर्चा में बनी रहती थी। यही कारण था कि लोग उनकी लव स्टोरी के बारे में अब भी बात करते हैं। हालांकि काफी लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार से पहले सायरा बानो को एक शादीशुदा एक्टर से प्यार कर बैठी थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सायरा बानो की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। 

कभी राजेंद्र कुमार के प्यार में पागल थी सायरा बानो

सायरा बानो एक शादीशुदा एक्टर के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि वह उनसे शादी करने के बारे में भी सोचने लगी थी। उनकी मां ने उस दौरान उन्हें लाख समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी का नहीं सुनना चाहती थी। हम बात किसी और की नहीं बल्कि एक्टर राजेंद्र कुमार की कर रहे हैं। 

राजेंद्र संग कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं सायरा बानो

saira banu rajendra kumar

सायरा बानो और राजेंद्र कुमार ने फिल्म बेला में एक साथ काम किया था। इस फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ गई थी। जिसके बाद कपल एक- दूसरे संग शादी करने का सोचने लगे थे। राजेंद्र के शादीशुदा होने के बारे में जानते हुए भी सायरा राजेंद्र से काफी ज्यादा प्यार करती थी। 

इसे भी पढ़ें- दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी की ये थी सबसे बड़ी त्रासदी, इसलिए नहीं मिला संतान का सुख

दिलीप कुमार के समझाने के बाद जिंद छोड़ा सायरा ने

इसके बाद सायरा को समझाने के लिए सायरा की मां ने दिलीप कुमार को बुलाया। दिलीप कुमार ने सायरा को समझाया की अगर वह राजेंद्र से शादी करती हैं तो दुनिया उन्हें जीवन भर ताना मारेंगे। इसके बाद सायरा को समझ आया कि वह गलत कर रही हैं और फिर उन्होंने राजेंद्र को भूलने का फैसला किया। इसके बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी शुरू होती हैं। 

इसे भी पढ़ें- 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।