90 के दशक के सबसे लोकप्रिय एक्टर की लिस्ट में गोविंदा का भी नाम आता हैं। अपने डांस और कॉमेडी से लोगों के दिल में अलग पहचान बनाने वाले एक्टर गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। यहीं कारण है कि उनके जमाने में बड़े से बड़े डायरेक्टर गोविंदा को कास्ट करना चाहते थें।आज के इस आर्टिकल में हम गोविंदा के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं। चलिए जानें आखिर कैसे गोविंदा को 15 साल की लड़की से हुआ था प्यार।
गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है
यूं तो गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका हैं। हालांकि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी पत्नी का नाम सुनीता आहूजा है। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। गोविंदा को शादी के करीब 36 वर्ष हो चुके हैं इसके बाद भी दोनों एक दूसरे से काफी अधिक प्यार करते हैं।
द कपिल शर्मा शो में गोविंदा ने किया था खुलासा
द कपिल शर्मा शो में गोविंदा ने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरु हुई थीं। दरअसल गोविंदा की पत्नी सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई थी। स्ट्रगल के दिनों में गोविंदा तीन सालों के लिए अपने मामा के घर पर रहे थे। गोविंदा के मामा सुनीता के जीजा लगते है। सुनीता का भी अपनी बहन और जीजा के घर आना जाना लगा रहता था।
इसे भी पढ़ें:जब हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र ने Govinda को जड़ दिया था थप्पड़
'डांस' की बदौलत गोविंदा को हुआ था प्यार
इस तरह से गोविंदा और सुनीता भी एक दूसरे को जानने लगे थे। अपने मामा के घर पर ही गोविंदा पहली बार सुनीता से मिले थे। हालांकि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हो जाया करता था। दोनों के बीच ज़रा भी नहीं बनती थी। ऐसे में 'डांस' की बदौलत दोनों एक दूजे के बेहद करीब आ गए थे। दोनों को ही डांस का बेहद शौक था और यही शौक दोनों के बीच के प्रेम की वजह भी बना। इस दौरान सुनीता की उम्र महज 15 साल थीं।
इसे भी पढ़ें:करिश्मा और गोविंदा की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने का कारण
करियर के शुरुआत में गोविंदा ने रचाई थी शादी
गोविंदा और सुनीता का रिश्ता दोनों के परिवार वालों को मंजूर था। ऐसे में दोनों ने 11 मार्च 1987 को शादी कर ली। शादी के समय सुनीता महज 18 साल की थी जबकि गोविंदा उस समय 24 साल के थे। उस दौरान गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत की थीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों