सेलिब्रिटीज के हमशक्लों की तस्वीरें जब भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, तो फैंस में अलग ही एक्साइट देखने को मिलती है। यही वजह है कि जब हाल में विराट कोहली जैसे दिखने वाले शख्स की तस्वीर इंटरनेट पर आई तो फैंस शॉक ही रह गए है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इंटरनेट पर वायरल शख्स की तस्वीर एकदम हूबहू विराट कोहली से मिलती दिखी। यह तस्वीर एक टर्किश वेब सीरीज के सीन की थी, ऐसे में कई लोगों को यह भी लगा कि विराट कोहली ने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है, लेकिन यह सच नहीं है। जी हां, विराट कोहली की तरह दिखने वाला शख्स एक टर्किश एक्टर है। टर्किश एक्टर का नाम कैविट सेटिन गनर है।
कैविट सेटिन गनर का जन्म 21 फरवरी 1986 को इस्तांबुल में हुआ था। वह एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं और उन्होंने कई फिल्में और शोज बनाई हैं। कैविट सेटिन गनर इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें वह हूबहू भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तरह दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के मशहूर और सबसे अमीर एक्टर्स में कैविट सेटिन गनर की गिनती होती है। कैविट सेटिन गनर ने ऐसे तो कई टीवी शोज, फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, लेकिन उनका सबसे फेमस शो डिरिलिस: एर्टुगरुल रहा है। डिरिलिस: एर्टुगरुल, एक एडवेंचर ड्रामा है जिसे मेहमत बोजडैग ने बनाया है। इस सीरीज में कैविट सेटिन गनर ने भले लीड रोल नहीं निभाया है लेकिन, वह उनका किरदार भी कहानी में अहम रहा है।
कैविट सेटिन गनर की वेब सीरीज एर्टुगरुल की कहानी 13वीं सदी में ले जाती है। टीवी सीरीज में ओटोमन साम्राज्य की नींव रखने वाले उस्मान प्रथम के बेटे एर्टुगरुल की जिंदगी के बारे में बताती है। यह सीरीज साल 2014 में शुरू हुई थी और साल 2019 तक चली थी। एर्टुगरुल के पांच सीजन आए थे और इसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया था।
View this post on Instagram
विराट कोहली की तरह दिखने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर कैविट सेटिन गनर ने 3391 किलोमीटर्स, द वोयड, ओसमान, बोर्डो बेरेलियर 2, यालंसी यारिम, अरिजा, कालबिम 4 जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। कैविट सेटिन गनर ने Sen de Fark Et, Ben Bu Boslugu Nasil, लॉन्ग टाइम एगो, Sen de Tanik OI और Kor टीवी सीरीज के को-प्रोड्यूसर और प्रोड्यूसर रहे हैं।
View this post on Instagram
पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, कैविट सेटिन गनर ने साल 2010 में टुर्कु हाजेर से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया और उन्होंने साल 2012 में तलाक ले लिया। इसके बाद एक्टर ने साल 2017 में Gizem Orge से शादी की थी, लेकिन उनसे भी कैविट सेटिन गनर साल 2019 में अलग हो गए थे। कैविट एक बच्चे के पिता भी हैं।
टर्किश एक्टर कैविट सेटिन गनर वायरल तस्वीर में सिर पर ब्लैक रंग की कैप पहने दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक ही कलर का आउटफिट पहना हुआ है और हाथ में धनुष पकड़ा हुआ है। तस्वीर में कैविट सेटिन गनर लंबी दाढ़ी और मूंछ में दिखाई दे रहे हैं, जो बिल्कुल विराट कोहली के स्टाइल की तरह है। सिर्फ दाढ़ी और मूंछ से ही नहीं, बल्कि चेहरे के कई फीचर्स से टर्किश एक्टर विराट कोहली की तरह दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के विराट कोहली के फैंस एक पल के लिए कंफ्यूज हो गए थे कि क्या सच में भारतीय क्रिकेटर ने एक्टिंग में डेब्यू कर लिया है। हालांकि, सच बिल्कुल ही अलग है।
इसे भी पढ़ें: कभी 13 करोड़ में खरीदा था मन्नत...अब कितनी है शाहरुख खान के आलीशान बंगले की कीमत?
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Virat Kohli and Cavit Çetin Güner
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।