जब विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा की सीक्रेट डेटिंग को लेकर सेलिब्रिटीज ने ली थी चुटकी, शरमाती हुई नजर आईं थीं एक्ट्रेस, शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक का नाम है शामिल

Virat-Anushka: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा हाल ही में अकाय और वामिका के साथ, प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। लंबे वक्त के बाद, विराट-अनुष्का पूरे परिवार के साथ नजर आए। इसके बाद एक बार फिर से इन दोनों की खूबसूरत जोड़ी और इनकी लव स्टोरी चर्चा में आ गई है। दोनों के कई सालों तक सीक्रेटली एक-दूसरे को डेट किया था और उस वक्त अनुष्का के करीबी दोस्त यानी बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें इस बात के लिए जमकर टीज किया करते थे।
image

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा परसों प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। दोनों अपने बच्चों अकाय और वामिका के साथ यहां पहुंचे। विराट का यह अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। यह काफी पुराना इंटरव्यू है और इसमें विराट कहते हैं, "Do I look the Pooja Path types..." लेकिन, अनुष्का से शादी के बाद, विराट स्प्रिचुअल चीजों से काफी कनेक्टेड नजर आते हैं और फैंस उनके इस नए रूप को काफी प्यार देते हैं और फैंस का कहना है कि उनके इस नए अवतार के पीछे, अनुष्का का हाथ है। अनुष्का के विराट की जिंदगी में आने के बाद, उनमें काफी बदलाव आया है और यह बदलाव उनके हर चाहने वाले ने नोटिस किया है।

विराट-अनुष्का साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। इससे पहले दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट लिया लेकिन डेटिंग के वक्त इन दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह सीक्रेट रखा था। हालांकि, कहते हैं न इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते हैं। ऐसे में सभी को इस बात खबर तो थी, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इसे एक्सेप्ट नहीं किया। हालांकि, जाहिर सी बात है कि इन दोनों के करीबी दोस्तों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता था। ऐसे में अनुष्का के करीबी दोस्त यानी बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें इस बात के लिए जमकर टीज किया करते थे। चलिए, आपको बताते हैं कुछ ऐसे मौकों के बारे में जब शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अनुष्का शर्मा को विराट के नाम पर जमकर टीज किया था।

जब आमिर खान ने ली थी विराट के नाम पर चुटकी

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह बात 'पीके' के प्रमोशन के वक्त की है। आमिर और अनुष्का एक प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। यहां एक रिपोर्टर ने घुमा-फिराकर अनुष्का से क्रिकेट यानी की विराट कोहली से जुड़ा सवाल करने की कोशिश की। इस सवाल को अनुष्का ने बड़ी स्मार्टली यह कहकर घुमाने की कोशिश की थी कि यह प्लेटफॉर्म नहीं है उस बारे में बात करने का। इसके बाद आमिर ने अनुष्का से मजाक करते हुए कहा था, "तो हम दूसरे प्लेटफॉर्म पर चल लेते हैं...लेकिन यह जवाब तो हमें आज ही मिलेगा...।"

रणबीर कपूर ने जब अनुष्का को किया था टीज

रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय, फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन के लिए, कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। यहां कपिल ने इनडायरेक्टली कई बार विराट कोहली के नाम का जिक्र करने की कोशिश की थी। इसी बीच, कपिल ने अनुष्का से सवाल किया था कि आप दोनों में से ज्यादा क्रिकेट किसे पसंद है और इस सवाल के जवाब पर अनुष्का काफी ब्लश करने लगी थीं। वहीं, रणबीर और अनुष्का यहां क्रिकेट खेलते दिखे थे, तो रणबीर ने मजाक करते हुए कहा था, "मैं सोच रहा हूं कि इसने इतना अच्छा क्रिकेट किस से सीखा...।"

यह भी पढ़ें-दूसरी बार पेरेंट्स बने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी को खास बनाती हैं ये बातें

शाहरुख ने जताई थी विराट का रोल प्ले करने की इच्छा

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

शाहरुख खान ने भी एक नहीं बल्कि कई बार अनुष्का से विराट का नाम लेकर मजाक करने की कोशिश की है। 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख से पूछा गया था कि वह किस क्रिकेटर का किरदार निभाना चाहेंगे, तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया था। उस वक्त अनुष्का ने जवाब दिया था कि इसके लिए आपको दाढ़ी बढ़ानी होगी।

यह भी पढ़ें- B'day Girl अनुष्का शर्मा की परफेक्ट फिगर का राज है यह खास डाइट

आपको विराट-अनुष्का की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Instaram/Virat Kohli, Anushka Sharma

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP