Aashiqui 3 Actress: कार्तिक आर्यन की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। टीजर में कार्तिक का इंटेस लुक काफी वायरल हो रहा है। टीजर के सामने आते ही, इसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक, अनुराग बासु के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं और अब फाइनली सस्पेंस पर से परदा उठ गया है। यह आशिकी फ्रेंचाइज की अगली फिल्म बताई जा रही है। हालांकि, अभी फिल्म का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन, फिलहाल इसे 'आशिकी 3' टाइटल दिया जा रहा है। टीजर में कार्तिक, आशिकी फिल्म का गाना गाते हुए दिख रहे हैं। कार्तिक के साथ, इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आ रही हैं। यह बॉलीवुड के लिए कुछ खास जाना-पहचाना नाम नहीं है। ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कार्तिक संग आशिकी करने जा रही यह एक्ट्रेस कौन हैं।
कार्तिक आर्यन की नई फिल्म का टीजर हुआ आउट
View this post on Instagram
टी-सीरीज की तरफ से कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर में कार्तिक लंबे बाल और दाढ़ी वाले इंटेस लुक में नजर आ रहे हैं। इस टीजर में कार्तिक, आशिकी फिल्म का सुपरहिट गाना 'तू मेरी जिंदगी है...' गाते हुए दिख रहे हैं। फिल्म का टाइटल ऑफिशियल अनाउंस नहीं हुआ है। लेकिन, इसका टाइटल 'आशिकी 3' बताया जा रहा है। फिल्म में कार्तिक के साथ श्रीलीला नजर आएंगी। यह फिल्म दीवाली 2025 पर रिलीज होगी। फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है।
कौन हैं कार्तिक संग आशिकी 3 में नजर आ रही एक्ट्रेस श्रीलीला?
View this post on Instagram
कार्तिक के साथ इस फिल्म में श्रीलीला की जोड़ी जमने वाली है। श्रीलीला का यह बॉलीवुड डेब्यू है लेकिन वह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' में उनका गाना किसिक काफी फेमस हुआ था और इसके बाद वह किसिक गर्ल के नाम से वायरल हुई थीं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में एपी अर्जुन की कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी 'किस' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वह साउथ की कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। उनका जन्म साल 2001 में अमेरिका के एक तेलगू परिवार में हुआ था और उन्होंने साल 2017 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली है और वह एक डॉक्टर भी हैं।
यह भी पढ़ें-आलीशान घर के अलावा इन महंगी गाड़ियों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन
आप इस फिल्म और इस नई जोड़ी को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Sreeleela, Kartik Aaryan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों