Vicky Kaushal Film Chhaava Social Media Reactions: मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। विक्की कौशल के इस हिस्टोरिकल ड्रामा को क्रिटिक्स और ऑडियंस के काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म छावा में विक्की कौशल के लुक और उनकी धांसू परफॉर्मेंस को देखकर आप अपनी सीट के एक पल के लिए भी नहीं उठ पाएंगे। जिन लोगों ने फिल्म देख ली है, वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। अब तक फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। अगर आप भी विक्की कौशल की फिल्म छावा देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ट्विटर पर इसके रिव्यू जरूर चेक कर लेने चाहिए।
फैंस ने बताया मास्टरपीस
#Chhaava is amazing. I was speechless. Masterpiece
— Harshal Sonavane (@TweetsbyHarshal) February 14, 2025
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥@vickykaushal09 राजे 🚩
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "छावा एक शानदार फिल्म है। मैं फिल्म देखते हुए स्पीचलेस हो चुका था। सचमुच ये एक मास्टरपीस है।"
एंट्री थी फायर
@vickykaushal09 Entry Scene Sequence is Fantabulous 🔥💯
— VASU KAPOOR (@moviereview1684) February 14, 2025
.
.#VickyKaushal #Chhaava #ChhaavaInCinemas pic.twitter.com/AM5hDqMlMH
एक दूसरे यूजर ने लिखा, "विक्की कौशल की एंट्री की सीन बहुत ही शानदार था।" इसके साथ ही यूजर ने फायर का इमोजी शेयर किया।
क्लाइमेक्स है गजब
@vickykaushal09 Entry Scene Sequence is Fantabulous 🔥💯
— VASU KAPOOR (@moviereview1684) February 14, 2025
.
.#VickyKaushal #Chhaava #ChhaavaInCinemas pic.twitter.com/AM5hDqMlMH
एक और यूजर ने लिखा, "छावा का "क्लाइमेक्स" आपको स्तब्ध और निशब्द कर देगा! इंटेंसिटी, इमोशन्स और पावर-पैक परफॉर्मेंस निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगी! फिल्म में विक्की कौशल ने अपने करियर की अब तक की सबसे बेस्ट एक्टिंग की है और अक्षय खन्ना के साथ उनका टकराव रोमांच से भरा हुआ है। एक एपिक दिल दहला देने वाली एंडिंग के लिए तैयार हो जाइए, जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक आपके साथ रहेगा!"
वीर मराठा की कहानी
#Chhaava Is Must Watch For Those Who Grown Up listening Stories Of Brave Marathas Another Unbelievable , Heart Shaking Performance By #VickyKaushal Somehow I Felt CBFC Did Cut A Lot Of Scenes Like #Emergency ⭐⭐⭐⭐ 🎥 #ChhaavaReview pic.twitter.com/hZJMs2TZYv
— Contain Creator @CineePhillee (@ContainCreator) February 14, 2025
एक यूजर ने अपना रिस्पॉन्स शेयर करते हुए लिखा, "छावा उन लोगों को अवश्य देखनी चाहिए, जो वीर मराठों की कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हैं। विक्की कौशल का एक और अविश्वसनीय, दिल हिला देने वाला प्रदर्शन। किसी तरह मुझे लगा कि सीबीएफसी ने बहुत सारे दृश्यों को काट दिया है।"
विक्की के लुक्स के हुए कायल
#Chhaava Review
— Swayam Kumar Das (@KumarSwayam3) February 14, 2025
FIRST HALF
Engaging & Terrific 👍 #VickyKaushal looks intense 🔥#RashmikaMandanna, #AkshayeKhanna are performing well too ✌️ @ranaashutosh20, @divyadutta25 & @vineetkumar_s 👏#ARRahman's BGM 💥
Fight Scenes 🌟
Visuals 👌 #ChhaavaReview #Bollywood pic.twitter.com/n6x5scQutz
एक अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत ही आकर्षक और बहुत बढ़िया। विक्की कौशल बहुत ही अच्छे लगे। रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने भी बहुत अच्छा काम किया। लड़ाई के सीन बहुत ही अच्छे थे।"
यह भी देखें-Vicky Kaushal Birthday: ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की ये 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:IMDb/X
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों