Happy Birthday Shahrukh Khan: करोड़ों में है शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की सैलरी, साये की तरह रहती हैं साथ

शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 58वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। किंग खान के फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने मन्नत के बाहर पहुंच गए।

SRK MANAGER pooja dadlani

आज किंग खान यानी शाहरुख खान का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसी खास बात बताने वाले हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

यूं तो किंग खान पिछले कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी 4 साल के लंबे कमबैक की वजह से, कभी आर्यन खान केस, फिर पठान की सक्सेस, उसके बाद 'जवान' का प्रमोशन और अब 'जवान' की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस के चलते किंग खान लाइमलाइट में बने हुए हैं।

जवान की सक्सेस पार्टी हो या फिर शाहरुख का किसी पब्लिक इवेंट के लिए स्पॉट होना, एक महिला को आपने किंग खान के साथ अक्सर नोटिस किया होगा। असल में यह किंग खान की मैनेजर पूजा डडलानी हैं।

शाहरुख की मैनेजर पूजा की नेट वर्थ करोड़ों में हैं और वह लगभग 10 सालों से उनके साथ हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं कि आखिर पूजा कौन हैं और हर महीने शाहरुख उन्हें कितनी सैलरी देते हैं, आइए जानते हैं।

कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी? (Pooja Dadlani and SRK relationship)

पूजा डडलानी, शाहरुख खान की मैनेजर हैं और आपने अक्सर उन्हें किंग खान के साथ देखा होगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि पूजा साये की तरह शाहरुख के साथ रहती हैं। पूजा शाहरुख की पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों को मैनेज करती हैं।

2012 के साथ वह शाहरुख के जुड़ी हुई हैं और उनकी फिल्मों के साथ उनकी अपॉइंटमेंट्स वगरैह से जुड़ी सारी चीजों का ध्यान रखती हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज से जुड़ी चीजों को भी पूजा मैनेज करती हैं। 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जब ड्रग्स केस में फंसे थे, तो कोर्ट से लेकर एनसीबी ऑफिस तक, पूजा हर जगह शाहरुख के साथ नजर आईं।

जब किंग खान जेल में आर्यन से मिलने गए थे, तब भी पूजा उनके साथ थीं। हालांकि, बाद में इस केस में आर्यन पर लगे आरोप गलत साबित हुए थे।

यह भी पढें- Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा की इनकम (What is the Salary of Pooja Shahrukh Khan Manager)

डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा डडलानी को लगभग 7-9 करोड़ रूपये सालाना सैलरी मिलती है। उनकी नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ रूपये है। पूजा की यह नेटवर्थ 2021 में सामने आई थी। हालांकि, उसके बाद यह और बढ़ी होगी। पूजा के पास एक बड़ा घर और मर्सिडीज कार है।

पूजा के घर का इंटीरियर गौरी खान ने किया था। शाहरुख खान और गौरी के अलावा पूजा का रिश्ता आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ भी अच्छा है। वह अक्सर इनके साथ भी फोटोज शेयर करती रहती हैं। पूजा के पति हितेश गुर्नानी एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की एक प्यारी बेटी रेना भी हैं।यह भी पढें-Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने किया बड़ा कारनामा, चौथे वीक में भी तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP