Parineeti-Raghav Wedding Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का लेटेस्ट वीडियो देखें

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Videos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की उदयपुर में ग्रैंड वेडींग हो चुकी है। शादी का लेटेस्ट वीडियो हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने साझा किया है, जिसे देख आपका दिल खुशी से झूम उठेगा। 

 
parineeti chopra wedding videos

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी द लीला पैलेस में हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे, राजनेता और परिवार वाले शामिल हुए। इस आर्टिकल में देखें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी के कुछ वायरल वीडियोज (Parineeti Raghav Wedding Videos)।

परिणीति और राघव की शादी की वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव ने अपनी शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोड़ी बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में परिणीति की आवाज में ओ पिया गाना चल रहा है। फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।

परिणीति और राघव ने किया शादी में डांस

परिणीति चोपड़ा और राघव ने अपनी शादी में खूब मस्ती की। दोनों के डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कपल के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब के सीएम के डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

राघव चड्ढा की बारात का वीडियो हुआ वायरल (Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Video)

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी शादी के हर फंक्शन का आनंद उठाया। राघव पूरी बारात के साथ परिणीति को लेने पहुंचे। वीडियो में सभी बाराती डांस और राघव भी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःParineeti Raghav Wedding Ceremony: राघव और परिणिति हुए एक, देखें कपल की खूबसूरत फोटोज

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत का वीडियो (Parineeti Chopra Raghav Chadha Sangeet Video)

22 सितंबर से ही परिणीति और राघव चड्ढा की शादी के लिए गेस्ट उदयपुर पहुंचने लग गए थे। शादी से पहले के फंक्शन में भी सभी गेस्ट ने खूब मस्ती की। परिणीति राघव के संगीत के वीडियो में पंजाबी सिंगर नवराज हंस गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वीडियो में काफी खुश दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःRaghav and Parineeti: बचपन में कैसी दिखती थी सांसद और अभिनेत्री की ये जोड़ी

राघव चड्ढा के पेरेंट्स ने किया स्पेशल गेस्ट का स्वागत

ग्रैंड वेन्यू के साथ-सात दूल्हा-दुल्हन के पेरेंट्स ने भी गेस्ट का खास ध्यान रखा। इस वायरल वीडियो में राघव चड्ढा की मां और पिता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का माला पहनाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP