Parineeti Raghav Wedding Ceremony: हल्दी फंक्शन की तस्वीरें आई सामने, देखें दोनों के क्यूट मोमेंट्स

Parineeti Raghav: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंद गए हैं। शादी के बाद दोनों की पहले लुक की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही, ये जोड़ा दिल्ली पहुंच चुका है।

parineeti and raghav unseen haldi function

Parineeti Raghav: परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद लगातार जोड़े की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। आप भी यहां दोनों की लेटेस्ट फोटोज देख सकते हैं। तस्वीरों में राघव और परिणीति बेहद खूबसूरत और एक दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

parineeti and raghav unseen pic

परिणीति और राघव की शादी के बाद अब एक के बाद एक शादी से जुड़ी वीडियो और फोटोजरोजाना सोशल मीडिया पर फैंस के जरिये तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसे में दोनों की हल्दी रसम की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें दोनों प्यार के रंग में अपने वेडिंग फंक्शन को बेहद खूबसूरती के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

चाचा के घर हुआ शानदार स्वागत

राघव और परिणीति का रिसेप्शन दिल्ली में हो सकता है। कुछ दिनों पहले उनके रिसेप्शन का कार्ड वायरल हुआ था जिसमें 30 सितंबर की डेट दी गई थी। हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्मेशन नहीं आया है।

दिल्ली पहुंचे परिणीति-राघव

शादी के बाद राघव और परिणीति दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस दौरान कपल एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत नजर आया।

Parineeti Raghav at delhi airport after wedding

राघव परिणीति की लेटेस्ट फोटो

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आज की डेटिंग की खबरें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई थी। दोनों ने बेहद रोयल अंदाज में शादी की सभी रस्मों को निभाया है। कपल के शादी से जुड़ी हर एक फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कपल के क्लोज रिलेटिव भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच लगातार एयरपोर्ट पर कई सेलिब्रिटीज को भी स्पॉट किया गया है।

शादी के बाद परिणीति और राघव की पहली तस्वीर

raghav parineeti first photo after wedding

24 सितम्बर 2023, उदयपुर में काफी रॉयल अंदाज में शादी करने के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे के हो चुके हैं। वहीं दोनों की शादी के बाद की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में परिणीति पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और राघव ने ने ब्लैक आउटफिट पहना है।

राघव की हुई परिणीति

खबरों के अनुसार राघव और परिणीति की शादी के सात फेरे हो चुके हैं और दोनों जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो हो चुके हैं।

लाल रंग की इस ओपन कार में परिणीति की विदाई होने वाली है।

बोट के जरिये निकली बारात

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ राघव बोट के जरिये बारात को लेकर गये हैं।

parineeti raghav baaraat in boat

मनीष मल्होत्रा को किया गया स्पॉट

परिणीति और राघव की शादी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए हैं। बता दें कि उन्हें कुछ ही देर पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

इसके अलावा सान्या मिर्ज़ा को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा हरभजन सिंह अपनी धर्म पत्नी गीता बसरा के साथ शादी में आते हुए देखे गये हैं। वहीं आदित्य ठाकरे भी इन दोनों की शादी में आने के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गये हैं।

sania mirza at parineeti raghav wedding

परिणीति और राघव के संगीत की तस्वीरें

कल रात हुए संगीत के फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इसमें परिणीति ने सिल्वर कलर की आउटफिट को पहना है। वहीं राघव ने ऑल ब्लैक लुक को चुना है।

इस तरह से किया मेहमानों का स्वागत

दोनों की शादी की तैयारियां बेहद रॉयल अंदाज में की गई हैं और इसी बीच हमारे पास गेस्ट के रूम्स में रखे गये वेलकम कार्ड्स और की-बैग की तस्वीरें आई नजर।

कपल को साथ में किया गया स्पॉट

raghav and parineeti at airport

वहीं शादी से पहले परिणीति और राघव को एक साथ एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया है। दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

शादी में नवराज हंश करेंगे परफॉर्म

जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड पंजाबी सिंगर नवराज हंस भी पहुंच चुके हैं। पंजाब में नवराज हंस को काफी पसंद किया जाता है।

परिणीति और राघव चड्ढा हल्दी वेडिंग डेकोर

सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की हल्दी रस्म से जुड़ी डेकोरेशन से जुड़ी फोटोज वायरल होने के मुताबिक परिणीती की हल्दी की रस्में शुरू हो चुकी है। हल्दी रस्म के लिए सफेद गुलाब, रजनीगंधा और अन्य फूल से वेन्यू को सजाया गया है।

प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति को दी बधाई

priyanka chopra wish parnieeti

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर परिणिती को बधाई दी। इस पोस्ट में उन्होंने परिणीती की एक प्यारी फोटो डाली है, जिस पर प्रियंका ने लिखा कि ' मेरी प्यारी छोटी बहन ऐसे ही खुश रहना, जितनी पहले थी, अपने इस खास दिन के लिए।

परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी हुई शुरू

आज सुबह 10 बजे परिणीती की चूड़ा सेरेमनी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सेरेमनी पूरी हो चुकी है। यह एक प्री-वेडिंग फंक्शन है। इस फंक्शन में मामा द्वारा दुल्हन को चूड़ा पहनाया जाता है। चूड़े को शादी के दिन तक गुलाबी कपड़े में कवर किया जाता है।

bhagyashree

परिणीति के पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा व उनके भाई उदयपुर पहुंच गए हैं। अब सामने आई वीडियो में देखा गया है किप्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और प्रियंका का भाई भी उदयपुर पहुंच गई हैं।

madhu chopra

ढोल-नगाड़े के साथ होगा परिणीति-राघव का स्वागत

उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े के साथ कपल का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है। इसके साथ ही वहां एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया है। जिस पर लिखा है उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का स्वागत है। परिणीति चोपड़ा अब अपने परिवार वालों के साथ उदयपुर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपना यह खास पोस्टर देख लिया है। उन्हें अपने पोस्टर काफी ज्यादा पसंद आया हैं।

शादी का दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है। बता दें कि इनकी शादी से जुड़े फंक्शन जैसे मेहंदी सेरेमनी दिल्ली में की गई है।

परिणीति और राघव की डेटिंग की खबरें लगातार चर्चा का विषय बनी हुई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी साडी जगहों पर एक-साथ स्पॉट किया जाने लगा था। वहीं यह दोनों अक्सर देश से बाहर भी साथ में देखे गये हैं।

parineeti choora ceremony

परिणीति और राघव कि शादी की रस्में

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन 23 सितम्बर को शुरू हो जाएंगे। वहीं 12 बजे से लेकर 4 बजे तक लंच समय रहेगा। इसके बाद शाम के समय संगीत का फंक्शन रखा जाएगा। संगीत सेरेमनी का थीम 90 के दशक से इंस्पायर किया गया है। वहीं यह फंक्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में मौजूद गुआवा गार्डन में रखा जाएगा। डिनर के बाद पारिनीति की चूड़ा सेरेमनी का समारोह शुरू होगा। चूड़ा सेरेमनी की रस्म महाराजा सूट में रखी जाएगी।

parineeti raghav all wedding updates

अगले दिन यानी 24 सितम्बर को राघव की सेहराबंदी की रस्म दोपहर में करीब 2 बजे द लक्स लेक पैलेस में रखी जाएगी। इसके बाद होटल लेक पैलेस से लेकर बारात होटल लीला पैलेस के लिए निकलेगी। इसके लिए बोट का इस्तेमाल किया जाएगा। वेन्यू में पहुंचने के बाद जयमाला, फेरे और विदाई की रस्मों का सिलसिला करीब शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा।

परिणीति और राघव की रिसेप्शन

wedding of parineeti and raghav

आखिर में ग्रैंड वेडिंग इवेंट के बाद होटल लीला पैलेस के कोर्टयार्ड में ही परिणीति और राघव की रिसेप्शन का ग्रैंड गाला होगा।

parineeti and raghav receptionवहीं हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां को स्पॉट किया किया है। साथ ही प्रियंका के भाई को भी देखा गया है। इसी बीच खबरें यह भी आ रही हैं कि राघव चड्ढा के आउटफिट्स को डिजाइनर पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन किया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

कब है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी?

इन दोनों की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। दिल्ली में हो रहे आज मेहंदी के फंक्शन के बाद अब इनकी शादी का फंक्शन दो दिन तक चलने वाला है। शादी की तारीक 23 और 24 सितम्बर है। यह फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में होगा।mehndi of parineeti and raghav

कौन हैं राघव चड्ढा?

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

राघव चड्ढा राजनीति से तालुक रखते हैं और वह आम आदमी पार्टी के सबसे युवा नेता हैं। बता दें कि एक समय पहले इंटरव्यू के दौरान परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि वह कभी भी राजनीति से सम्बंध रखने वाले से शादी बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगी। वहीं अब संजोग कह लें या किस्मत, परिणीति की शादी आखिर में एक राज्य सभा सांसद से ही हो रही है।

परिणीति और राघव को कई जगह पर एक साथ स्पॉट किया जा चुका है। यह दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा चुका है। इसके अलावा दोनों को मुंबई में भी एक साथ आते-जाते देखा गया है। वहीं कुछ ही समय पहले परिणीति चोपड़ा को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टूडियो पर जाते भी देखा गया था, जिसके बाद से ही इनकी साथ होने की खबरें नजर आने लगी थी।

अगर आपको परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से जुड़ी ये अपडेट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Pallav Paliwal, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP