Tripti Dimri House: बेहद आलीशान घर में रहती हैं Tripti Dimri, लाइब्रेरी से लेकर इन चीजों का है शौक

एनिमल फेम जोया यानी तृप्ति डिमरी रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत घर में रहती हैं, तो चलिए देख लें उनके घर की कुछ खास तस्वीरें।  

 
tripti dimri house image

एनिमल की दूसरी हिरोइन तृप्ति डिमरी आजकल की हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस के रोल और बोल्डनेस को खूब पसंद किया गया है। फिल्म के बाद तृप्ति को फैंस ने नेशनल क्रश का टैग भी दे दिया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। एनिमल में जोया के किरदार में उनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म के बाद लगातार लोग तृप्ति डिमरी के बारे में जानना चाह रहे हैं, कि वह कौन है, कहां से हैं, क्या करती हैं, उनकी फैमिली बैकग्राउंड क्या है आदि। तृप्ति डिमरी को लेकर लगातार सर्चेस बढ़ रहे हैं, तो चलिए बिना देर किए आज हम उनके इनसाइड होम की कुछ तस्वीरें देख लें।

किसी होटल रूम से कम नहीं है बेडरूम

बेडरूम की पूरी तस्वीर तो नहीं, लेकिन जो भी तस्वीर है उसमें आप देख सकते हैं कि उनका बेडरूम कितना खूबसूरत है। बेडरूम का इंटीरियर हो या फर्नीचर सब कुछ बेहद लग्जरियस लग रहा है। तृप्ति का बैड भी काफी अच्छा लग रहा है, देखा जाए तो यह एक तरह से स्वीट और सिंपल का बेहतरीन उदाहरण है।

किताबें पढ़ने का है शौक

तृप्ति डिमरी के इंस्टाग्राम को खंगालने के बाद हमने एक्ट्रेस के घर में किताबों के शेल्फपाया। तृप्ति के घर में कई सारी किताबें देखने को मिली है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि तृप्ति को किताबों का कितना शौक है।

इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik House: अंदर से ऐसा दिखता है रुबीना दिलैक का घर, देखें कुछ खास तस्वीरें

स्विमिंग पूल एरिया भी है बेहद खास

तृप्ति डिमरी के घर में पूल एरिया है, जिसके आसपास खूब सारे पेड़ पौधे और गार्डन एरिया भी है। तृप्ति के योगा और एक्सरसाइज प्रैक्टिस वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि तृप्ति का पूल एरिया बेहद खूबसूरत और आलीशान है।

हॉल एरिया है एस्थेटिक

तृप्ति डिमरी के घर के मुख्य हिस्सा यानी हॉल की बात करें, तो यह भी बहुत खास, सिंपल और एस्थेटिक है। डेकोर , पेंटिंग और दूसरी चीजों के अलावा कुछ किताबें रखी हुई है। लाइब्रेरी और बुक सेल्फ के अलावा यहां भी किताबें रखी हुई है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि तृप्ति को किताबें पढ़ने का कितना शौक है।

इसे भी पढ़ें: कौन है Animal की दूसरी हीरोइन Tripti Dimri, जिसके बोल्ड अंदाज के आगे फीका पड़ गया Rashmika Mandanna का जलवा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP