herzindagi
animal female actress

तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना के अलावा 'Animal'की ये एक्ट्रेसेस भी सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं वायरल

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में मेल कास्ट ने जबरदस्त एक्टिंग तो की ही है, साथ ही इन महिलाओं ने भी बेहतरीन किरदार निभाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-11, 12:49 IST

इस साल की बिगेस्ट वर्ल्ड वाइड कलेक्शन मूवी एनिमल को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने पिछले 10 दिनों में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जहां इस फिल्म को लोग स्त्री रोधी बता रहे हैं, वहीं इस फिल्म की फीमेल स्टार कास्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की तो सभी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म में 8 से 9 फीमेल कास्ट भी हैं, जिन्होंने फिल्म में अपनी खूबसूरती तो दिखाई ही है, साथ ही उनकी एक्टिंग और फिल्म में परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा और भी फीमेल कास्ट हैं, जो सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

तृप्ति डिमरी/जोया रियाज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

फिल्म में तृप्ति डिमरी ने जोया रियाज का रोल प्ले किया है, एनिमल में इन्हें भाभी-2 भी कहा गया है। अपने बोल्ड लुक और शानदार एक्टिंग से तृप्ति ने दर्शकों की दिल में खास जगह बनाई है। फिल्म के रिलीज होने के बाद से तृप्ति के फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ते जा रही है।

चारु शंकर/ज्योति सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Charu Shankar (@shankar.charu)

रणविजय सिंह बलबीर की मां ज्योति सिंह का किरदार निभाने वाली चारु शंकर एक एक्टर, डांसर और कोरियोग्राफर हैं। ये मात्र 42 साल की हैं और फिल्म में रणबीर की मां के रोल के लिए वह काफी छोटी थीं, लेकिन रॉकेट बॉयज में इंदिरा गांधी की भूमिका का कुछ तस्वीर दिखाकर ज्योति सिंह के रोल के लिए संदीप रेड्डी को मनाया था।

सलोनी बत्रा/रीत सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saloni Batra (@saloni_batra_)

फिल्म में सलोनी बत्रा ने रणविजय सिंह की बहन का किरदार निभाया है। एनिमल में सलोनी बत्राने एक अहम किरदार निभाया है और कई सीन्स में बेहतरीन एक्टिंग के साथ नजर आईं हैं।

अंशुल चौहान/रूप सिंह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anshul Chauhan (@anshul14chauhan)

रणविजय सिंह की छोटी बहन के लिए अंशुल चौहान को कास्ट किया गया था। फिल्म में इनकी भूमिका भले ही छोटी थी लेकिन इन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में अच्छी जगह बनाई है।

इसे भी पढ़ें: Animal Movie Song: कौन हैं अर्जन वैली? जिसपर लिखा गया है संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल का गाना, जानें इसका मतलब

रोशनी कौर/तनाज दावूदी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝓡𝓸𝓼𝓱𝓷𝓲 𝓚𝓪𝓾𝓻 ✨️ (@kaurroshni84)

तनाज दावूदी को फिल्म में अबरार की एंट्री में ईरानी गाना गाने वाली गायिका के रूप में देखा गया है। रोशनी कौर फिल्म के मशहूर गाने Jamal Jamaloo में एक खूबसूरत गायिका के तौर में नजर आ रही हैं।

शबाना हारून/नीलोफर रहमानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shabana Haroon (@shabanah09)

एनिमल में शबाना ने अबरार की पहली पत्नी नीलोफर रहमानी का रोल प्ले किया है। शबाना हारून ब्रिटिश फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं।

शफीना शाह/मेहरुन्निसा बेग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shafina Shah (@shafinashah_official)

फिल्म में शफीना ने अबरार की दूसरी पत्नी मेहरुन्निसा बेग का किरदार निभाया है।

मानसी तक्षक/उम्म-ए-हानी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mansi Taxak (@mansi_taxak)

मानसी तक्षक ने फिल्म में अबरार की तीसरी पत्नी उम्म-ए-हानी की भूमिका निभाई है। 

इसे भी पढ़ें: कितने पढ़े लिखे हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा? जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

रश्मिका मंदाना/ गीतांजलि

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर और प्रमोशन इवेंट में रश्मिका को दिखाया गया है। रश्मिका साउथ और अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है, जिन्होंने एनिमल में रणविजय सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।