Saloni Batra: संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी एक्शन क्राईम थ्रिलर फिल्म एनिमल रिलीज हो चुकी है। फिल्म सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं। अनिल कपूर, रश्मिका मंदांना, सुरेश ओबेरॉय,शक्ति कपूर और सलोनी बत्रा समेत कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।
वहीं जब से मूवी रिलीज हुई है तब से एक नाम हर किसी की जुबान पर है और वह नाम है रणबीर की ऑन स्क्रीन बहन रीत यानी कि सलोनी बत्रा । तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है सलोनी बत्रा और कैसे उन्होंने फ़िल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की?
कौन हैं सलोनी बत्रा?
View this post on Instagram
सलोनी बत्रा पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अब तक कई प्रोजेक्ट किए हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें उनके बारे में जानकारी होगी। जब तक फिल्म रिलीज नहीं हुई थी तब तक भी किसी को मालूम नहीं था कि आखिर सलोनी हैं कौन? हालांकि मूवी रिलीज होते ही हर कोई सलोनी को पहचानने लगा है। एनिमल जैसी बड़ी फिल्म में काम करने के बाद सलोनी को दुनिया जानने लगी है। (फिल्म एनिमल के बारे में फैंस की राय)
यह भी पढ़ें-बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
View this post on Instagram
- सलोनी बत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं।
- उन्होंने मद्रास नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की है।
- वह डिजाइनर मालिनी अग्रवाल के साथ हेड डिजाइनर के रूप में काम कर चुकी हैं।
- सलोनी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में The Unnamed Crimeनाम की शॉर्ट फिल्म से की थी।
- सलोनी बत्रा की प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह लेजेंड्स ऑफ़ माइकल मिश्रा, तैश,और उलझन जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज लाइफ सही है में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- OTT पर मौजूद इन 5 हॉरर कोरियन वेब सीरीज को एक बार जरूर देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों