बीते कुछ समय में प्राइवेट वीडियो लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक पॉपुलर एक्ट्रेस के प्राइवेट वीडियो और MMS सामने आ रहे हैं। कथित तौर पर एक तमिल एक्ट्रेस का भी प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है। यह एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि बिग बॉस तमिल सीजन 1 पॉपुलर ओविया हेलन हैं।
प्राइवेट वीडियो लीक कंट्रोवर्सी के बीच तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलन ने कानूनी एक्शन लिया है। तमिल एक्ट्रेस ने क्या कानूनी एक्शन लिया है और पूरा माजरा क्या है, यह जानने से पहले ओविया हेलन के बारे में कुछ बातें जान लेते हैं।
कौन हैं तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलन?
View this post on Instagram
ओविया हेलन का जन्म 29 अप्रैल 1991 को केरल में हुआ था। 33 वर्ष की एक्ट्रेस ओविया ने साल 2007 में मलयालम फिल्म कंगारू से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी साल 2010 में तमिल फिल्म कलवानी से मिली थी। इस फिल्म में ओविया हेलन ने गांव की एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया था। ओविया ने अपनी एक्टिंग और किरदार से लाखों फैंस का दिल जीता था।
इसे भी पढ़ें: साउथ सिनेमा की ये एक्ट्रेस एक्टिंग से पहले करती थीं कुछ और काम
कलवानी के बाद ओविया ने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। जिसमें मरीना, मधयानी कूट्टम, 90ml और ब्लैक कॉफी, वेंगई, सेवानु जैसी फिल्में शामिल हैं।
बिग बॉस तमिल सीजन 1 से भी ओविया हेलन को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। ओविया ने बिग बॉस के घर में रहकर अपने मजाकिया और बेबाक स्वभाव से ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था। लेकिन ओविया बीमारी की वजह से बीच शो में ही बाहर हो गई थीं। बिग बॉस तमिल सीजन 1 के बाद ओविया हेलन की पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा हुआ था।
क्या ओविया हेलन का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक?
View this post on Instagram
कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि वह ओविया हेलन हैं। लेकिन कुछ लोग वीडियो को डीपफेक बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी माहिर हैं साउथ की ये हसीनाएं
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओविया हेलन के मैनेजर ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया है और कहा है कि "वायरल वीडियो मॉर्फड है और किसी ने एक्ट्रेस का नाम खराब करने के लिए इसे बनाया है।" ओविया के मैनेजर ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि "एक्ट्रेस ने पुलिस कमिश्नर के पास मामला पहुंचा दिया है और वह जरूरी लीगल एक्शन लेंगी। यह बहुत सेंसटिव इश्यू है, तो ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती।"
हालांकि, ओविया हेलन ने प्राइवेट वीडियो लीक मामले में सामने आकर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। लेकिन ओविया का कानूनी कार्रवाई करने का फैसला इस मुद्दे की गंभीरता को बताता है।
अगर आपका हो जाए प्राइवेट वीडियो लीक, तो क्या करें?
डिजिटल युग के फायदे अनेक हैं, लेकिन इसके नुकसान भी बहुत हैं। अगर गलती से भी आपका कोई प्राइवेट वीडियो लीक हो जाए, तो तुरंत ही साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं। अगर थाने नहीं जा सकती हैं तो cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
पुलिस से घबराएं नहीं और उन्हें पूरी जानकारी दें। जिससे पुलिस सटीक एक्शन ले और आपकी मदद करे। पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद वह एक्शन लेने के साथ ही इंटरनेट से फोटो या वीडियो हटवाने की प्रक्रिया भी तेज कर देती है। अगर आपको सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक फोटो दिखाई दे तो उसे तुरंत एब्यूज रिपोर्ट दर्ज करें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी ऐसा करने के लिए कहें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@happyovi)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों