सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 18 की शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस 18 में 18 कंटेस्टेंट्स के साथ एक गधे की एंट्री भी हुई है। लेकिन, आज हम जिस कंटेस्टेंट के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से जाना जाता है।
आपके मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर वायरल भाभी कौन हैं। तो आइए, हम आपको बता देते हैं कि वायरल भाभी और कोई नहीं बल्कि हेमा शर्मा हैं। हेमा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और डांस के लिए खूब पॉपुलर हैं।
हेमा शर्मा सिर्फ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नहीं, बल्कि एक एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हेमा शर्मा ने साल 2018 में धर्मेंद्र स्टारर यमला पगला दीवाना फिर से बॉलीवुड में कदम रखा था। 'यमला पगला दीवाना' के बाद हेमा ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया था।
हेमा ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है। इसमें कहां हम कहां तुम, सम्राट अशोक और वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश भी शामिल हैं।
View this post on Instagram
हेमा शर्मा अपनी एक्टिंग और डांस रील्स से ज्यादा चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने सलमान खान की टीम पर गंभीर आरोप लगाया था। हेमा शर्मा ने साल 2023 में एक इंटरव्यू दिया था, जहां एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के सेट पर अपमानित किया गया था।
इसे भी पढ़ें: बिग-बॉस-18 के ये कंटेस्टेंट टेलीविजन की दुनिया में बना चुके हैं नाम, एक तो टीवी के मशहूर शो 'अनुपमा' की रह चुकी हैं हिस्सा
हेमा शर्मा का कहना था कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थीं। वह फिल्म में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं कर पाईं, लेकिन उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं। हेमा ने आगे बताया था कि सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फोटो नहीं लेने दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, शूटिंग खत्म होने के बाद वह सिर्फ सलमान खान से मिलना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने कई लोगों से संपर्क भी किया था। सलमान से मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए कम से कम 50 लोगों से बात भी की थी। उन्होंने पंडित जनार्दन से भी संपर्क किया था, जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा शर्मा ने सलमान खान की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, "मैं आपको बता नहीं सकती मेरे साथ कितना बुरा बर्ताव किया गया। मुझे कुत्ते की तरह बाहर निकाल दिया गया, सिर्फ इसलिए कि मैं उनके साथ एक तस्वीर क्लिक कराना चाहती थी।"
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने हेमा शर्मा से उनके वायरल भाभी बनने को लेकर सवाल किया था। हेमा ने इस सवाल के जवाब में बताया था कि "उन्होंने जिंदगी बर्बाद हो गया गाने पर डांस किया था और इस गाने की रील सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थी। तभी से लोग उन्हें वायरल भाभी के नाम से बुलाते हैं।"
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की कंटेस्टें शिल्पा शिरोडकर की इन फिल्मों को देख बन जाएगा दिन, OTT पर हैं मौजूद
बता दें, हेमा शर्मा की सोशल मीडिया पर खूब तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही अपना दम दिखाना शुरू कर दिया हैं। लेटेस्ट एपिसोड में हेमा शर्मा को बिग बॉस ने राशन बांटने की पावर दी थी, जिसके बाद वायरल भाभी के तेवर खूब बदलते दिखाई दिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@hemasharma973)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।